Good Luck Remedies: सोमवार को शीशा, मंगलवार को गुड़... ये उपाय करके निकले घर से बाहर, बन जाएंगे आपके काम

Astrology Remedies To Make Your Day Lucky: अपने दिन को शुभ बनाने के लिए आप उस दिन के हिसाब से क्या उपाय कर सकते हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
astrology remedies to make your day lucky

Astrology Remedies Ro Make Your Day Lucky( Photo Credit : News Nation)

Good Luck Remedies: रविवार से सोमवार तक किसी शुभ काम पर जाने से पहले आपको क्या उपाय करके निकलना चाहिए कि आपका दिन शुभ हो. आप जो काम करने जा रहे हैं वो भी मंगलकारी हो, तो इसके लिए हमारे शास्त्रों में उपाय बताए गए हैं. अगर आप इन छोटे से उपाय को करते हुए घर से निकलते हैं तो आपको मनचाह फल मिल सकता है. हमने अकसर सुना है, देखा है और किया भी है जब कोई शुभ काम के लिए जाता है तो हम उसे शुभकामनाएं देखते हैं. लेकिन आप अगर सही में शुभ करना या करवाना चाहते हैं तो आप दिनवार ये उपाय करके घर से बाहर निकलें. तो आइए अब आपको बताते हैं किसी शुभ काम के लिए बाहर जाते हैं तो क्या करें ताकि शुभ काम में बाधा ना पड़े....

Advertisment

- अगर आप सोमवार को किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं...तो अपना मुंह शीशे में देखकर जाएं...

- मंगलवार के दिन कुछ मीठा जैसे बेसन के लड्डू या गुड़ खाकर निकलने से काम पूरा होगा...हनुमान जी की कृपा भी मिलेगी...

- बुधवार को हरे धनिए का पत्ता खाकर घर से निकलें
 
- गुरुवार को घर से निकले तो मुंह में सरसों के दाने डालने से लाभ होगा
 
- कोई भी शुभ काम करने से पहले दही खाना शुभ माना जाता है लेकिन शुक्रवार के दिन दही खाकर निकलने से हर काम सफल होता है.
 
- शनिवार को शुभ काम पर जा रहे हैं तो अदरक या घी खाकर निकलने से कामयाबी मिलेगी.

- संडे को शुभ काम से पहले अपने साथ पान का पत्ता लेकर जाएं. 

यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: उंगलियों में छिपे हैं कई राज़, अपनी उंगली देखकर जानें कौन सा बिज़नेस है बेस्ट

हर दिन का संबंध किसी ग्रह से होता है. हर ग्रह का रंग होता है ऐसे में अगर आप उस हिसाब से ये उपाय करते हैं तो इन ग्रहों को मजबूती मिलती है और आपके काम बनते हैं. वैसे ये सारी जानकारी वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. इसका कोई नुकसान नहीं हैं लेकिन फिर भी आस्था और इस विश्वास की बातों पर किसी विद्वान की सलाह लेना भी गलत नहीं होगा. 

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.

guruvar upay good luck remedies Mangalwar Upay Shaniwar Upay Shukrawar Upay Sunday Upay 2023 somwar upay Budhwar upay
      
Advertisment