Advertisment

Chat Mangni Pat Byah: चट मंगनी पट ब्याह वाले अचूक उपाय, आज ही शुरु करें... जल्द पक्का हो जाएगा रिश्ता

Vivah Upay: शादी ब्याह सही उम्र में हो ये हर माता-पिता की तमन्ना होती है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी अगर कहीं बात नहीं बन रही तो आप ये उपाय करके देखें.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Chat Mangni Pat Byah

Chat Mangni Pat Byah( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Chat Mangni Pat Byah: शादी ब्याह गुड्डे-गुड़िया का खेल नहीं है. लेकिन अच्छा रिश्ता मिलना भी मुश्किल है. कई बार ऐसा होता है जो हमें ना मुमकिन लगता है वो एक छोटे से उपाय से आसानी से हो जाता है. अगर आपकी भी शादी के लायक उम्र हो चुकी है और अब तक अच्छा रिश्ता नहीं मिला तो आप ये ज्योतिषीय उपाय करके देख सकते हैं. हो सकता है इन उपायों से आपका बेटा जल्द घोड़ी चढ़ जाए. ये उपाय ना सिर्फ झट मंगनी और पट ब्याह कराने में आपकी मदद कर सकते हैं बल्कि आपकी मनपसंद बहू रानी के शुभ कदम भी आपके घर में जल्द पड़ जाएंगे. तो आइए जानते हैं ये अचूक उपाय कौन से हैं.

1. अगर आपकी शादी की बात पक्की नहीं हो रही तो हर बुधबु वार को गाय को हरा चारा डाले.

2. जब तक शादी न हो जाये तब तक हर सोमवार सवा किलो कोई भी पीली दाल और सवा लीटर कच्चा दूध दू दान करते रते हे बिना बाधा के आपकी जल्द शादी हो जाएगी.

3. अगर आप किसी दूसदू रे की शादी के मेहंदी फंक्शन में जा रहे हैं तो अगर जिस लड़की की शादी है उसके हाथ से थोड़ी सी महेंदी लगवा ले. इससे आपकी शादी भी जल्दी ही हो जाएगी.

4. अगर आपके बेटे की शादी की बात चल रही है तो ध्यान दें कि वो जिस बिस्तर पर सोता है उसके नीचे कोई कबाड या लोहे का सामान ना हो बात पक्की होते होते टूट जाएगी.

5. रिश्ते के लिए जब लड़के और लड़की को मिलाये तो उन्हें दक्षिण दिशा का सामना करते हुए बैठबै ना चाहिए.

6. वीरवार को केले के पेड़ की पूजा पू करनी चाहिए और केले को नहीं खाना चाहिए। ऐसा करते रहिए कुछ ही हफ्तों में आपका रिश्ता हो जाएगा.

7.जब भी लड़की को कोई लड़के वाले देखने आये तो उसे लाल रंग की ड्रेस पह ड्रे नाएं रेड कलर से पॉज़िटिव एनर्जी आती है.

8 .जल्दी शादी के लिए करवाना चाहते हैं तो हर गुरुवार को एक गाय को गेहूं के आटे से बनी दो रोटी गुड़ के साथ दे. बात पक्की हो जाएगी

9 रुद्राक्ष की माला से हर रोज 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप भी शादी के मार्ग में आने वाली बाधा को हटाने में हेल्प होगी.

10. नहाने के पानी में हल्दी की एक चुटचुकी मिला कर नहाए । इससे आपकी शादी की बात जल्द ही बन जाएगी.

तो आप अब इन उपायों की मदद से अपनी शादी के योग जल्द बना सकते हैं. अगर कुंडली में किसी ग्रह दोष के कारण आपके विवाह में विघ्न आ रहा है तो बेहतर होगा कि आप पंडित की सलाह से उपाय करें. ये सारी जानकारी ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

Chat Mangni Pat Byah astro remedies
Advertisment
Advertisment
Advertisment