Advertisment

Vivah Upay: शादी नहीं हो रही, बार-बार रिश्ते देखते-देखते हो गए हैं परेशान या आखिरी मिनट बात हो जाती है खराब तो ये उपाय करें

Astro Tips for Early Marraige in Hindi: शादी नहीं हो रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. हमारे ज्योतिष शास्त्र में हर परेशानी के निवारण के लिए उपाय बताए गए हैं. तो शादी की किस तरह की परेशानी के लिए कौन सा उपाय करना है आइए जानते हैं

author-image
Inna Khosla
New Update
shadi ke upay

Shadi Ke Upay( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Astro Tips for early marraige in Hindi: शादी-ब्याह की उम्र हुई नहीं कि माता-पिता की टेंशन बढ़ना शुरु हो जाती है. रातों की नींद उड़ जाती है और अब समझदार बच्चे खुद भी सही उम्र में शादी के लिए तैयार हो जाते हैं लेकिन इसके बाद जो सबसे बड़ी परेशानी आती है वो है अच्छे जीवनसाथी की तलाश, कई बार आपकी कुंडली की वजह से शादी में देरी होती है या कई बार आपके घर का वास्तु आपकी शादी नहीं होने देता. आप किस दिशा में सोते हैं इसका भी आपकी शादी से गहरा रिश्ता होता है. खैर इस पर फिर कभी बात करेंगे आज बात करते हैं शादी में आने वाली तरह-तरह की अड़चनों को दूर करने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए 

शादी के अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे

अक्सर ग्रह दोष के कारण आपके लिए शादी के रिश्ते आने में देरी होती है. जान-पहचान तो बहुत होती है लेकिन फिर भी कोई शादी की बात नहीं करता कहीं से शादी का कोई प्रस्ताव नहीं आता. ऐसे में जिस लड़के या लड़की की शादी के लिए आप रिश्ता देखना चाहते हैं उसके लिए लगातार 5 गुरुवार को ये उपाय करें. पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधकर उसक सिरहाने रखें.

रिश्ते की बात आगे नहीं बढ़ रही

कई बार ऐसा होता है कि लड़के वाले और लड़की वाले दोनों आपस में मिल लेते हैं लेकिन अगले कदम के लिए बात आगे नहीं बढ़ती. किसी ना किसी वजह से बात बीच में रुक जाती है. अगर आप उस रिश्ते पर बात आगे बढ़ना चाहते हैं तो हर गुरुवार को पीली वस्‍तुओं का दान करें. जैसे-बेसन की मिठाई, पीला कपड़ा, चना दाल, कुछ ही दिनों में फिर से उसी रिश्ते की बात शुरु हो जाएगी नहीं तो उससे भी बेहतर रिश्ता मिल जाएगा. 

बार-बार रिश्ता पक्का होकर टूट जाता है

शादी की बात तो पक्की हो गयी लेकिन फिर कोई ना कोई ऐसी बात सामने आयी जिससे रिश्ता टूट गया. कई लड़के और कई लड़कियों के साथ ऐसा होता है कि बार-बार उनका रिश्ता होकर छूट जाता है ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप बस ये उपाय करें. सूर्य देव को 40 दिनों तक सुबह-सुबह पानी में हल्दी मिलाकर चढ़ाएं इससे आपका रिश्ता जब भी पक्का होगा उसकी बात अंत तक आगे बढ़ेगी और शादी हो जाएगी

शादी की समस्या हर उस घर की है जिस घर के बच्चे अब शादी लायक हो चुके हैं. कई बार ये छोटे उपाय आपकी इस बड़ी परेशानी को तुरंत दूर कर सकते हैं. बस जरूर है विश्वास करने की और सच्चे मन में अपने मन की मुराद भगवान तक पहुंचाने की. तो ये उपाय करके देखें, क्या पता आपकी किस्मत का तारा भी जगमगा जाए

Source : News Nation Bureau

शादी के टोटके upay शादी के उपाय totke shadi astro
Advertisment
Advertisment
Advertisment