Advertisment

Astro Black pepper Remedies : काली मिर्च के इन उपायों से आपकी सभी समस्याएं हो जाएंगी दूर

रसोईघर में कई ऐसे मसाले हैं, जो भोजन के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Astro Black pepper Remedies

Astro Black pepper Remedies( Photo Credit : social media )

Advertisment

Astro Black pepper Remedies : रसोईघर में कई ऐसे मसाले हैं, जो भोजन के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है. साथ ही इसका उपयोग ज्योतिष शास्त्र में कई समस्याओं के समाधान के लिए भी किया जाता है. इसी में से एक काली मिर्च भी है. इसका उपयोग कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. अगर आफ आर्थिक तंगी से परेशान हैं और आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो काली मिर्च के कुछ उपाय हैं, जिनकी मदद से कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में काली मिर्च के कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां अपने आप दूर हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें - Jagannath Rath Yatra 2023: जानें पुरी में कैसे शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, पढ़ें ये रोचक बातें

काली मिर्च के इन उपायों से सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर 

1. धन लाभ के लिए करें ये उपाय 
ज्योतिष शास्त्र में अगर कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है, तो 5 काली मिर्च के दाने लें और उसे अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी चौराहे पर चार दानें रख दें और पांचवा दाना आसमान में उछाल दें और पीछे मुड़कर न देंखें. इससे आपको जल्द लाभ होगा. 

2. जीवन में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय 
अगर आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, तो घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखें और किसी भी काम की शुरुआत से पहले इसके ऊपर से गुजरें. इससे आपको जल्द सफलता की प्राप्ति होगी. 

3. शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में अगर आप शत्रु पर विजय पाना चाहते हैं, तो पूर्णिमा और अमावस्या के दिन काली मिर्च के दाने से ओम क्लीं के इस मंत्र का जाप करें. उसके बाद उन काली मिर्च को परिजनों के ऊपर से उतारकर दक्षिण दिशा की तरफ फेंक दें. इससे आपके शत्रु पराजित हो जाएंगे. 

4. शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय 
अगर आप शनि दोष से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे आपको शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी. 

5. बनने लग जाएंगे आपके सभी बिगड़े काम
अगर आपका काम बनते-बनते बिगड़ने लग जाता है, तो 7-8 काली मिर्च को घर के किसी भी कोने में दीपक के ऊपर रखें और उसे जला दें. इससे आपके सभी बिगड़े काम बनने लग जाएंगे. 

kali mirch ke saral upay kali mirch ke jyotishi upay Kali Mirch Ke Upay Astro Black pepper Remedies black pepper astro remedy black pepper remedies astro tips for success simple astro tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment