/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/21/1-99.jpg)
सर्व पितृ अमावस्या से ठीक एक दिन पहले बन रहा है शिवरात्रि का दिव्य योग( Photo Credit : News Nation)
Ashwin Month Shivratri 2022 Shubh Muhurt and Yog: हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनिया जाती है. इस समय आश्विन माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आश्विन माह की मासिक शिवरात्रि 24 सितंबर, दिन शनिवार को पड़ रही है. इस दिन रात्रि के समय में भगवान शिव शंकर की पूजा विधि पूर्वक की जाती है. माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक शक्ति भी जागृत होने लगती है. ऐसे में चलिए जानते हैं आश्विन माह की शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और शुभ योग.
आश्विन माह शिवरात्रि 2022 तिथि (Ashwin Month Shivratri 2022 Date)
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 24 सितंबर 2022, दिन शनिवार को सुबह 2 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. इस तिथि की समाप्ति 25 सितंबर 2022, दिन रविवार को सुबह 3 बजकर 12 मिनट पर होगा. ऐसे में रात्रि की शिव पूजा का मुहूर्त 24 सितंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए आश्विन शिवरात्रि 24 सितंबर को मनाई जाएगी.
आश्विन माह शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त (Ashwin Month Shivratri 2022 Shubh Muhurt)
आश्विन शिवरात्रि के दिन रात्रि प्रहर में भगवान शिव की पूजा का शुभ समय रात 11 बजकर 49 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 37 मिनट तक है. जिन लोगों को रात्रि प्रहर की पूजा करनी है, वे इस समय में पूजा कर सकते हैं.
वहीं, अन्य शुभ मुहूर्त की बात करें तो 24 सितंबर को सुबह का पूजा मुहूर्त 7 बजकर 41 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. दोपहर का पूजा मुहूर्त 1 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, शाम का पूजा मुहूर्त 6 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक रहने वाला है.
आश्विन माह शिवरात्रि 2022 शुभ योग (Ashwin Month Shivratri 2022 Shubh Yog)
आश्विन शिवरात्रि के दिन प्रातः काल से ही साध्य योग बना रहा है, जो सुबह 9 बजकर 43 मिनट तक है. उसके बाद से शुभ योग प्रारंभ हो जाएगा. यह अगले दिन यानी कि 25 सितंबर को सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.