Arjun Kyu Bana Tha Kinnar: महाभारत के महान योद्धा अर्जुन कैसे बने थे किन्नर

Arjun Kyu Bana Tha Kinnar: महाभारत के महान योद्धा अर्जुन का पराक्रम के बारे में तो सब जानते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अर्जुन को ऐसा श्राप मिला था जिस कारण उन्हें किन्नर बनकर रहना पड़ा था.

Arjun Kyu Bana Tha Kinnar: महाभारत के महान योद्धा अर्जुन का पराक्रम के बारे में तो सब जानते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अर्जुन को ऐसा श्राप मिला था जिस कारण उन्हें किन्नर बनकर रहना पड़ा था.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Arjun Kyu Bana Kinnar

Arjun Kyu Bana Tha Kinnar( Photo Credit : News Nation)

Arjun Kyu Bana Tha Kinnar: पौराणिक कथाओं में महाभारत के महान योद्धा अर्जुन के किन्नर बनने के बारे में पढ़ने को मिलता है. अगर आपने आज तक सिर्फ यही सुना और पढ़ा था कि अर्जुन एक महान योद्धा थे तो आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि वो किन्नर भी बने थे. उन्हें एक ऐसा श्राप मिला था जिस कारण उन्हें अपने जीवन का कुछ समय किन्नर बनकर व्यतीत करना पड़ा. ये तो सब जानते हैं कि महाभारत के अनुसार कौरवों से जुए में हारने के बाद पांडवों को 12 साल तक वनवास और 1 साल तक अज्ञातवास में रहना पड़ा था. तो ऐसे में एक समय ऐसा भी आया था जब महान योद्धा अर्जुन को किन्नर बनकर रहना पड़ा था. क्या है ये पूरी पौराणिक कथा आइए जानते हैं. 

Advertisment

अर्जुन के किन्नर बनने की पौराणिक कथा (Arjun Kyu Bana Tha Kinnar)

अज्ञातवास के समय सभी पांडवों ने अपना नाम और पहचान छिपाई थी. इस दौरान अर्जुन राजा विराट के महल में ब्रहणला यानी किन्नर के रूप में रहे. अर्जुन किन्नर कैसे बने? इसके पीछे एक कथा है. हुआ ये कि जब पांडव वनवास में थे तब 1 दिन माधव यानी भगवान श्री कृष्ण उनसे मिलने पहुंचे, तब प्रभु ने अर्जुन से कहा कि युद्ध के समय तुम्हें दिव्यास्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए तुम देवताओं को प्रसन्न करो. श्री कृष्ण की बात सुनकर अर्जुन तपस्या करने निकल पड़े. 

भगवान भोलेनाथ ने एक भील का रूप धारण कर उनकी परीक्षा ली और अभिभूत होकर उसे कई दिव्यास्त्र प्रदान किए. इन सब बातों से प्रसन्न होकर देवराज इंद्र ने अर्जुन को स्वर्ग में आमंत्रित किया, जिसके बाद स्वर्ग में भी देवताओं ने अर्जुन को कई दिव्यास्त्र दिए. तब भगवान इंद्र ने अर्जुन को संगीत और नृत्य सिखाने के लिए चित्र सेन के पास भेजा. चित्र सेन ने भगवान का आदेश पाकर अर्जुन को संगीत और नृत्य की कला में निपुण कर दिया और वही जब अर्जुन संगीत और नृत्य की शिक्षा ले रहे थे तब देव लोक की सबसे सुन्दर अप्सरा उर्वशी उन पर मोहित हो गई. 

उर्वशी ने अर्जुन के सामने प्रणय निवेदन किया लेकिन पूर्ववंश की जननी होने के चलते अर्जुन ने उन्हें माता के समान बताया. ये बात सुनकर उर्वशी को क्रोध आ गया और उसने अर्जुन को 1 साल तक किन्नर बनने का श्राप दे दिया. जब ये बात अर्जुन ने भगवान इंद्र को बताई तो उन्होंने कहा कि ये श्राप अज्ञातवास के दौरान वरदान का काम करेगा. श्राप के मुताबिक अज्ञातवास के दिनों में अर्जुन किन्नर के रूप में ही एक राजकुमारी की शिक्षिका बनकर रह रहे थे.

इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधग्रह को नपुंसक माना जाता है इसलिए हिचड़ों में बुध ग्रह का वास माना गया है. यही कारण है कि बुधग्रह को अनुकूल बनाने के लिए किन्नरों का ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्त्व दिया गया है. इनकी उत्पत्ति के विषय में और भी दो धारणाएं आती हैं. पहली किन्नरों की उत्पत्ति ब्रह्मा जी की छाया या उनके पैर के अंगूठे से हुई है. दूसरी अरिष्टा और कश्यप उनके आदिजनक पिता थे. 

हिमालय का पवित्र शिखर कैलाश किन्नरों का प्रधान स्थान माना जाता है. वहां वे भगवान भोले की सेवा करते थे और तो और उन्हें देवताओं का गायक और भक्त माना जाता था. इतना ही नहीं ये यक्षों और गन्धर्वों की तरह नृत्य और संगीत में निपुण हुआ करते थे. पुराणों के अनुसार, ये श्री कृष्ण का दर्शन करने द्वारका भी गए थे. भीम ने शांति पर्व में वर्णन किया है कि किन्नर बहुत सदाचारी होते हैं.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज Arjun Kyu Bana Tha Kinnar mahabharata katha mahabharata story in hindi
Advertisment