April 2025 Vrat Tyohar List: हनुमान जयंती से लेकर राम नवमी तक, ये हैं अप्रैल महीने के बड़े व्रत-त्योहार

April 2025 Vrat Tyohar List: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. अप्रैल अंग्रेजी कैलेंडर का चौथा महीना होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह महीना बहुत ही खास और शुभ माना जा रहा है.

April 2025 Vrat Tyohar List: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. अप्रैल अंग्रेजी कैलेंडर का चौथा महीना होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह महीना बहुत ही खास और शुभ माना जा रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
April 2025 Vrat Tyohar List

April 2025 Vrat Tyohar List Photograph: (Social Media and Freepik)

April 2025 Vrat Tyohar List: हिंदी पंचांग के अनुसार अप्रैल में चैत्र और वैशाख माह का योग है. इस महीने कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं और साथ में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है. इस महीने में हनुमान जयंती, राम नवमी और अक्षय तृतीया, कामदा एकादशी, लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी जैसे बड़े व्रत-त्योहार आएंगे. इसके साथ ही इस महीने में कई बड़े ग्रह भी अपनी चाल में बदलाव करेंगे. आइए आपको बताते हैं कि इस महीने में कौन से बड़े व्रत और त्योहार आने वाले हैं.

Advertisment

अप्रैल के व्रत-त्योहार

1 अप्रैल 2025- विनायक चतुर्थी
2 अप्रैल 2025- लक्ष्मी पंचमी
3 अप्रैल 2025- यमुना छठ
5 अप्रैल 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
6 अप्रैल 2025- राम नवमी, स्वामीनारायण जयंती, महातारा जयंती
8 अप्रैल 2025- कामदा एकादशी
9 अप्रैल 2025- वामन द्वादशी
10 अप्रैल 2025- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत
12 अप्रैल 2025- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
13 अप्रैल 2025- वैशाख मास प्रारंभ
14 अप्रैल 2025- मेष संक्रांति, बैसाखी
16 अप्रैल 2025- विकट संकष्टी चतुर्थी
20 अप्रैल 2025- कालाष्टमी
24 अप्रैल 2025- वरूथिनी एकादशी
25 अप्रैल 2025- प्रदोष व्रत
26 अप्रैल 2025- मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल 2025- दर्श अमावस्या
29 अप्रैल 2025- परशुराम जयंती
30 अप्रैल 2025- अक्षय तृतीया

चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी 

अष्टमी और नवमी नवरात्रि के लिए काफी खास होती हैं. इस दिन भक्त माता रानी के व्रतों का समापन करते हैं और 9 कन्याओं को भोजन करवाते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. इस दिन मां दुर्गा को हलवा, चना, पूरी और नारियल का भोग लगाया जाता है. वहीं अष्टमी की बात करें तो चैत्र नवरात्रि की अष्टमी 5 अप्रैल की है. वहीं रामनवमी 6 अप्रैल की है. 

रामनवमी

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर भगवान श्रीराम का जन्म दिवस मनाया जाता है. जिसे रामनवमी भी कहा जाता है. रामनवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा की जाती है. इस दिन कई मंगलकारी योग भी किए जाते हैं. 

हनुमान जन्मोत्सव 

हर साल बड़े ही धूमधाम से चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. इस दिन भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और अपने हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं. यह त्योहार 12 अप्रैल को मनाया जाएगा.

अक्षय तृतीया

वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन किया गया दान, जप, हवन, स्नान और पूजा कभी नष्ट नहीं होती है और इसका पुण्य लोगों को जीवनभर मिलता है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. सोना खरीदने से धन-दौलत में बरकत होती है और तिजोरी कभी खाली नहीं होती है. 

ग्रह गोचर 

03 अप्रैल 2025- मंगल का कर्क राशि में गोचर
07 अप्रैल 2025- बुध मीन राशि में मार्गी
13 अप्रैल 2025- शुक्र मीन राशि में मार्गी
14 अप्रैल 2025- सूर्य का मेष राशि में गोचर

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. 

रामनवमी हनुमान जयंती अक्षय तृतीया विनायक चतुर्थी April 2025 vrat tyohar list अप्रैल 2025 व्रत त्योहार की लिस्ट
      
Advertisment