/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/03/astro-tips-73.jpg)
April 2024 Masik Rashifal( Photo Credit : news nation)
April 2024 Masik Rashifal: फिलहाल अप्रैल का महीना चल रहा है. इस महीने में कई व्रत-त्योहार किए जाएंगे. इसके साथ ही ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से यह महीना सभी 12 राशियों के लिए खास रहने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो यह महीना जहां कुछ राशियों के लिए काफी लकी साबित होने वाला है तो वहीं कुछ राशियों के जीवन में परेशानी आ सकती है. तो चलिए जानते हैं अप्रैल का महीना सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? जानिए अप्रैल 2024 मासिक राशिफल.
अप्रैल 2024 मासिक राशिफल
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह बेहद ही लकी साबित होने वाला है. इस महीने आपको कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आप धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपका सेहत बेहतर रहेगा. नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो इस दौरान आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत ही उत्तम रहने वाला है. व्यापार से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. लंबे समय से आ रही कार्यों में बाधा दूर होगी. आमदनी का नया जरिया मिलेगा. स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. इस महीने आपको कार्यस्थल पर सावधान रहना होगा. वाद-विवाद से दूर रहें. कोई भी फैसला सोच-समझकर लें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बाहर का खाने से बचें.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को अप्रैल माह में कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. इस महीने काम का बोझ बढ़ेगा. अप्रैल माह के मध्य में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान किसी भी भरोसा न करें.
5. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना शानदार साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी. करियर-कारोबार में सफलता प्राप्त होगी.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह व्यस्तता से भरा रहेगा. इस दौरान बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जीवनसाथी के सेहत का ध्यान रखें.
7. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह मिलाजुला साबित होगा. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी. बेहतर होगा कि नकारात्मक विचारों से दूर रहें. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से महीना कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. वाद-विवाद से दूर रहें.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना लकी साबित होने वाला है. शुरुआत में काम में कुछ अड़चनें आ सकती है. हालांकि बाद में आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कठिन परिश्रम और अधिक प्रयास का फल आपको मिलेगा.
9. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को बहुत सावधान रहना होगा. इस दौरान किसी पुराने लेन-देन को लेकर व्यर्थ वाद-विवाद हो सकता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.दोस्तों के साथ मनमुटाव हो सकता है.
10. मकर राशि
अप्रैल माह मकर राशि वाले जातकों के लिए शानदार रहेगा. इस माह इस राशि के जातक को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. प्रेम जीवन बढ़िया रहेगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी महीना शुभ रहेगा.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. अप्रैल माह के दूसरे सप्तााह में आपको धन लाभ होने की उम्मीद है. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए महीना शुभ है. घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है.
12. मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला साबित होगा. इस महीने आपको सोच-समझकर फैसला लेना होगा. सेहत का ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. वाद-विवाद से दूर रहें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
ये भी पढ़ें -
April 2024 Lucky Horoscope: अप्रैल माह में इन 6 राशियों की लगेगी जबरदस्त लॉटरी, चौतरफा मिलेगा लाभ
Source : News Nation Bureau