/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/15/angarak-dosh-71.jpg)
Angarak Dosha 2023( Photo Credit : social media )
Angarak Dosh 2023 : व्यक्ति के कुंडली में मौजूद शुभ और अशुभ योगों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ योग का निर्माण हो रहा है, तो इसका मतलब यह है कि उसे अच्छे परिणाम की प्राप्ति होने वाली है. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में अशुभ योग बन रहा है, तो इससे व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है. अब आपने कई अशुभ दोषों के बारे में सुना होगा या पिर पढ़ा होगा, जिसमें से एक खतरनाक दोष अंगारक दोष भी शामिल है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अंगारक दोष के बारे में बताएंगे, साथ ही इसके लक्षण क्या है और इसके उपाय क्या है.
ये भी पढ़ें - Manglik Dosh 2023 : जानें क्या है मांगलिक दोष, पहचानें इसके लक्ष्ण और करें ये महाउपाय
जानें क्या होता है अंगारक दोष
अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रह राहु और ग्रहों के सेनापति मंगल साथ मिलकर युति बना रहे हैं. तो इसे अंगारक दोष कहा जाता है. ये दोष बहुत ही खतरनाक होता है.
क्या है अंगारक दोष के लक्षण
1.जिस भी जातक की कुंडली में जन्म से ही अंगारक दोष का निर्माण होता है, वह व्यक्ति को बहुत ही उग्र बनाता है.
2. व्यक्ति की कुंडली में अंगारक दोष होने के कारण उसे बहुत जल्दी गुस्सा आता है और वह छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करना शुरु कर देता है.
3. ऐसे लोग किसी की हत्या करने से पीछे नहीं हटते हैं.
इन उपायों से दूर होंगे अंगारक दोष के लक्षण
1. जब राहु और मंगल मिलकर युति बनाते हैं, तो अंगारक दोष का निर्माण होता है, अगर आप इस प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो अपने वजन के बराबर एक कच्चा कोयला बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. ये बहुत ही शुभ माना जाता है.
2. भगवान भैरव को केले के पत्ते पर चावल का भोग लगाएं और देसी घी के दीपक रोजाना जलाएं, ये बहुत ही शुभ माना जाता है.
3. मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाएं और हनुमान जी को लेप लगाएं, साथ ही उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं.
4. कबूतर को रोजाना बाजरा खिलाना भी बहुत शुभ माना जाता है.
5. अंगारक दोष के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए अपने बड़े भाई की सेवा करें और उसे उपहार दें.