Advertisment

अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को पैर छूने से रोका, जानिए इन 7 लोगों के पैर छूने से क्यो हो जाते हैं कंगाल

अनंत और राधिका के आशीर्वाद समारोह में आमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने शिरकत की. रजनीकांत ने अमिताभ को देखा तो उनके पैर छूने के लिए झुके तो एक्टर ने उन्हें रोक लिया. हिंदू धर्म के अनुसार 7 लोगों को कभी भी अपना पैर नहीं छूने देना चाहिए. जानिए वजह.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
feet  touching

feet touching ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Religion: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए. ऐसे में 13 जुलाई को इनका आशीर्वाद समारोह रखा गया, जिसमें देश-विदेश के बड़े स्टार्स और बिजनेसमैन ने शिरकत की.  समारोह में आमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने फिर से शिरकत की. अमिताभ बच्चन नातिन नव्या नवेली नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ पहुंचे. वहीं, रजनीकांत को वाइफ लता के साथ देखा गया था. इस दौरान जैसे ही 73 साल के रजनीकांत ने 81 साल के अमिताभ बच्चन को देखा तो वो तुरंत उनकी तरफ गए और वो बिग बी का पैर छूने के लिए झुके तो एक्टर ने उन्हें रोक लिया और गले से लगा लिया. इस दौरान ने दोनों ने हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय संस्कृति में अपने से किसी भी बड़ों का पैर छूना बहुत अच्छा माना जाता है. पैर छूना सिर्फ एक क्रिया नहीं है बल्कि एक पूरा कर्म विधान है. इससे विनम्रता का भाव भी झलकता है. चरण स्पर्श का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. लेकिन क्या आपको पता है हिंदू धर्म के अनुसार 7 लोगों को कभी भी अपना पैर नहीं छूने देना चाहिए. इससे दरिद्रता बढ़ती है और आप कंगाल भी हो सकते हैं. किससे पैर नहीं छूने देना चाहिए आइए जानते है इस बारे में. 

श्मशान घाट से लौटते हुए व्यक्ति

हिंदू धर्म यह माना जाता है कि श्मशान घाट से आए हुए व्यक्ति को किसी को भी अपना पैर नहीं छूने देना चाहिए. भले ही पैर छूने वाला इंसान आपसे बहुत छोटा हो या आपसे नीचे पद पर काम करता हो. ऐसा करने से खुद का नुकसान होता है. शास्त्रों में भी अंतिम संस्कार से लौटने पर व्यक्ति के पैर छूना अशुभ माना जाता है. 

सो रहे इंसान के पैर न छुएं

हिंदू धर्म में अपने बड़ों के चरण स्पर्श का विधान है. लेकिन, इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि, किसी भी सोते हुए व्यक्ति के चरण न छुएं. शास्त्रों के अनुसार लेटे हुए व्यक्ति के पैर केवल एक ही स्थिति में स्पर्श किए जा सकते हैं, जब उसकी मृत्यु हो चुकी हो.

कुंवारी कन्या

हिंदू धर्म में, मान्यता है कि कुंवारी कन्या को अपना पांव नहीं छूने देना चाहिए. अगर कुंवारी कन्या आपका पैर छू रही है या पैर छूने आए तो उसे रोक दिया करें. अगर कोई कुंवारी कन्या आपके पैर छूती है तो आप पाप के भागी बन सकते हैं. 

मंदिर में किसी और के पैर

मंदिर को देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. यह माना जाता है कि मंदिर में किसी और के पैरों को छूने से मंदिर की पवित्रता भंग हो सकती है और हमें देवी-देवताओं का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. इसलिए अगर मंदिर परिसर में कोई आपका पैर छूता है तो उन्हें रोक देना चाहिए. क्योंकि मंदिर भगवान का स्थान होता है और उस परिसर में किसी और का पांव छूना उसका अपमान माना जाता है. 

पूजा कर रहे व्यक्ति के पैर

जब कोई व्यक्ति पूजा कर रहा होता है, तो उस समय वह देवी-देवताओं से जुड़ा होता है. ऐसे समय में किसी भी इंसान को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कोई उनका पैर न छुए. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि पूजा करते समय किसी भी व्यक्ति का पैर छून से पूजा सफल नहीं होती है और पूजा में बाधा आती है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

भांजा-भांजी को पैर नहीं छूने देना चाहिए

हिन्दू धर्म के अनुसार भांजा या भांजी मान माने जाते हैं यानी वो सम्मान के पात्र होते हैं इसीलिए कभी भी उन्हें मामा मामी के पैर नहीं छूने चाहिए.

बेटियों को पैर न छूने दें

घर की बेटियों को देवी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए हिन्दू धर्म की मान्यताओं के आधार पर बेटियों या कन्याओं को पैर नहीं छूने देने चाहिए.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Anant Ambani Amitabh Bachchan किन लोगों को पैर नहीं छूने देना चाहिए pair nahin chuna chahiye Rajinikanth Amitabh Bachchan hugs Rajinikanth Rajinikanth touches Amitabh Bachchan feet anant ambani radhika merchant wedding
Advertisment
Advertisment
Advertisment