अमरनाथ यात्रा मंगलवार को तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। प्रशासन ने 21 अगस्त से 23 अगस्त तक किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू से घाटी नहीं जाने देने का फैसला किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, '21, 22 और 23 अगस्त को किसी भी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं है।'
हालांकि, प्रशासन ने तीर्थयात्रा को तीन दिनों तक स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है, सिर्फ इतना कहा है कि बुधवार को ईद की वजह से यह फैसला लिया गया है।
28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद से अब तक इस साल 2.82 लाख से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2018: 150 लोग बना रहे हैं गणपति की 57 फीट ऊंची प्रतिमा
Source : IANS