अमरनाथ यात्रा के लिए 1,983 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हुआ। अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
पुलिस ने कहा, 'तीर्थयात्री 59 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए। 1,303 यात्री पहलगाम तो 680 बालटाल आधार शिविरों की ओर रवाना हुए।'
मौसम विभाग ने दिन में बालटाल और पहलगाम मार्गो पर बारिश का अनुमान जताया है।
तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें: देवशयनी एकादशी: 4 महीने तक विश्राम करेंगे भगवान विष्णु, शुभ कार्य बंद
Source : IANS