/newsnation/media/media_files/2025/04/26/qmjCI3N17QeCdZEh62HK.jpg)
Akshaya Tritiya 2025 Photograph: (Freepik)
Akshaya Tritiya Wishes 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बेहद खास महत्व है. यह त्यौहार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन कोई भी किया गया शुभ कार्य अक्षय फल देता है, यानी यह पुण्य कभी समाप्त नहीं होता.
इसके अलावा इस अवसर पर लोग नया काम शुरू करते हैं, दान-पुण्य करते हैं और अपने प्रियजनों को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार को संदेशों के जरिए अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये संदेश खास हो सकते हैं...
1. अक्षय तृतीया के पर्व पर कर लो सोने-चांदी की शुरुआत,
खुशियों से भर जाएगा आज तुम्हारा हाथ.
अक्षय तृतीया का यह पावन पर्व, ले आए तुम्हारे जीवन में सौभाग्य और समृद्धि.
आप सभी को अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं 2025
2. नया काम, नया लेन-देन, जीवन में लेकर आए उजाला,
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं, तुम्हारा भाग्य होवे चमकता हीरा.
आप सभी को अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं 2025
3. हर दिन बढ़ता जाए, आपका व्यवसाय,
आपके परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन दौतल की बौछार,
ऐसा हो आपके और आपके परिवार के लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.
आप सभी को अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं 2025
4. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी आपकी हो चमक,
माता लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर आपकी हो तरक्की,
इस पावन त्योहार पर सभी दुख मिट जाएं आपके,
आप सभी को अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं 2025
5. हर पल कामयाबी कदम चूमती रहे,
हर दिन खुशियां आस पास घूमती रहे,
हमेशा जीवन में धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार.
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार.
आप सभी को अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)