/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/feature-image37-19.jpg)
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog( Photo Credit : news nation)
Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी. सनातन धर्म में यह त्योहार हर कार्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है. वहीं अक्षय तृतीया को सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदने से धन-वैभव की वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. इस खास मौके पर दान-पुण्य करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए दान का पुण्य अक्षय होता है, यानी हमेशा बना रहता है. इसलिए लोग इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान देते हैं.इसके अलावा इस बार अक्षय तृतीया पर कई सालों बाद शुभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है जो कुछ राशियों के लिए बेहद ही लकी साबित होगा.
अक्षय तृतीया 2024 शुभ संयोग (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Yog)
ज्योतिषियों की मानें तो इस बार की अक्षय तृतीया 2024 बेहद ही खास होने वाली है. क्योंकि इस दिन करीब 100 साल बाद अद्भुत शुभ संयोग बनने जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर गजकेसरी योग और शनि का शश योग साथ बनने जा रहा है.
अक्षय तृतीया 2024 पर इन राशियों की खुलेगी किस्मत
1. मेष राशि (Aries)
अक्षय तृतीया पर बनने वाले दुर्लभ संयोग की वजह से मेष राशि वाले जातकों की किस्मत चमकने वाली है. इनके करियर-कारोबार में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. नए घर-वाहन खरीद सकते हैं. आय में वृद्धि होगी.
2. वृषभ राशि (Taurus)
इस बार अक्षय तृतीया वृषभ राशि वाले जातकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. अक्षय तृतीया से वृषभ राशि राशियों को खूब तरक्की मिलेगी. मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. धन लाभ होगा.
नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी. इस दौरान खूब लाभ मिलेगा.
3. मीन राशि (Pisces)
अक्षय तृतीया मीन राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इस दिन बनने वाले शश योग और मालव्य योग मीन राशियों को फायदा दिलाएगा. इनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इन्हें मेहनत का फल पूरा मिलेगा. कामयाबी आपके कदम चूमेगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau