Adhik Maas 2023: जानिए अधिक मास के दिन क्या करने से बचना चाहिए, होगा लाभ

नया साल अब जल्द शुरु होने जा रहा है

नया साल अब जल्द शुरु होने जा रहा है

author-image
Aarya Pandey
New Update
Adhik Maas 2023

Adhik Maas 2023( Photo Credit : Social Media )

Adhik Maas 2023 : नया साल अब जल्द शुरु होने जा रहा है. ऐसे में ज्योतिषियों के हिसाब से बोली जाए, तो साल 2023 बेहद खास माना जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद श्रावण मास दो महीने का रहने वाला है. साल 2023 में भगवान शिव का प्रिय सावन का माह इस बार एक नहीं, बल्कि दो महीने के रहने वाला है. इसलिए इस मास को अधिक मास कहा जा रहा है. इसके अलावा इस मास को मलमास भी कहा जाता है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि अधिक मास कब से कब तक रहने वाला है, मलमास क्या होता है, हमें अधिक मास के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

Advertisment

अधिक मास कब से कब तक है?
अधिकमास साल साल 2023 दिनांक 18 जुलाई से शुरु होकर दिनांक 16 अगस्त 2023 तक रहने वाला है. इस माह को भगवान विष्णु का माह कहा जाता है. इस माह में जो व्यक्ति भगवान विष्णु की मन से पूजा करता है, उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है. इस माह में भगवान शिव की उपासना करना भी बेहद शुभ होता है. इस माह में पूजा करने से दोगूना फल की प्राप्ति होती है. 

मलमास क्या होता है ?
हर तीन साल में एक अतिरिक्त महीना होता है, जिसे अधिकमास या मलमास कहते हैं.इसमें सूर्य साल 365 दिन और 6 घंटे का होते है और चांद साल 354 दिनों का माना जाता है. दोनों साल के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर माना जाता है. 

अधिकमास में भूलकर भी न करें ये गलती

1.शादी-विवाह वर्जित होता है
अधिकमास में शादी-विवाह वर्जित होता है. अगर आप इस समय शादी करते हैं, तो कोई शुभ फल नहीं मिलेगा. पति-पत्नी के बीच हमेशा अनबन रहती है. घर में कभी सुख-शांति नहीं रहती है.

2.नई दुकान या कोई नया काम न करें
अधिकमास के दौरान नया व्यवसाय करने से बचना चाहिए. इस समय नया व्यवसाय करने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए नई नौकरी या निवेश करने से बचे.

3.भवन निर्माण नहीं कराना चाहिए
इस समय भवन निर्माण का कार्य नहीं करना चाहिए. इससे घर की सुख-शांति चली जाती है. अधिकमास के बाद आप भवन निर्माण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Elephant Dream Interpretation : क्या आपने सपने में कभी हाथी देखा है ? देता है ये शुभ संकेत

4.शुभ कार्य करने से बचें
कोई भी मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए. इस समय कोई मांगलिक कार्य करने से रिश्ते खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है. इसलिए कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.

coincidence after 19 years news nation videos malmaas 2023 Adhik Maas 2023 dos and donts in adhik maas Adhik Maas significance Sawan Month 2023 news nation live tv shravan maas 2023
Advertisment