New Update
/newsnation/media/media_files/ortG4MIZit968BQvPfjS.jpeg)
cat crying outside Shehnaaz Gill house
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
cat crying outside Shehnaaz Gill house
Shakun Shastra: सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. जिसमें वो सेल्फी वीडियो बनाते हुए ये कह रही हैं कि उनके घर के बाहर दो बिल्लियां रो रही हैं. वो लोगों से पूछ रही हैं कि इसका क्या मतलब है. हिंदू धर्म में इस तरह की घटनाओं को शुभ माना जाता है या अशुभ ये जानकारी शकुन शास्त्र में दी गयी है. बिल्ली का घर के बाहर रोना किस बात का संकेत देता है, अगर ये अशुभ है तो ऐसी स्थिति में क्या उपाय करने चाहिए आइए जानते हैं.
सुबह-सुबह घर के बाहर बिल्लियों का रोना आमतौर पर अशुभ माना जाता है, खासकर जब यह घटना लगातार होती हो. भारतीय संस्कृति और मान्यताओं में बिल्लियों के रोने को शुभ संकेत नहीं माना जाता है. यह संकेत किसी संभावित अशुभ घटना या नकारात्मक ऊर्जा की उपस्थिति का सूचक माना जाता है. हालांकि, यह पूर्ण रूप से व्यक्तिगत मान्यताओं और विश्वासों पर आधारित है. कुछ ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बिल्लियों का रोना घर में आने वाली विपत्तियों या आर्थिक परेशानियों का संकेत हो सकता है. वहीं, कुछ लोग इसे स्वास्थ्य समस्याओं या पारिवारिक कलह का पूर्वाभास भी मानते हैं.
" Baby phly to mujhe haasi arhi 😭
— 👕🩳🩴𝓢𝓲𝓭𝓝𝓪𝓪𝔃 👚💄🩴 (@Mariam_SN_) October 4, 2024
Dusre tu kitni sundhar lg rhi uthty sth 🧿
Tesra guys btao mere cutuu ko billi k rony ki reason 🥲 "#ShehnaazGill pic.twitter.com/mihisTs5kp
ज्योतिष के जानकारों की माने तो इस समय शहनाज गिल को थोड़ा संभलकर रहने की जरुरत है. आर्थिक नुकसान या स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हे परेशान कर सकती है. अगर यह घटना बार-बार हो रही है, तो इसे अंधविश्वास के बजाय सामान्य रूप से लें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें.
सुबह के समय गायत्री मंत्र का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है और सकारात्मकता लाता है. रोजाना 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें:
मंत्र है- ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्.
अगर आपको बिल्ली का रोना अशुभ लगता है, तो हनुमान चालीसा का पाठ भी एक प्रभावी उपाय हो सकता है. हनुमान जी की कृपा से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शांति बनी रहती है. सुबह-सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें.
फिटकरी का उपयोग घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए किया जाता है. एक छोटा टुकड़ा फिटकरी लें और इसे घर के मुख्य द्वार के पास रख दें. यह उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में सहायक होगा और नकारात्मक शक्तियों को दूर करेगा.
नीम के पत्ते प्राकृतिक रूप से शुद्धिकारी माने जाते हैं. मुख्य द्वार को नीम के पत्तों से साफ करने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और घर में शांति और समृद्धि का आगमन होता है.
सुबह-सुबह घर के चारों ओर गौमूत्र का छिड़काव करने से घर में पवित्रता आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. इसे विशेष रूप से उन स्थानों पर छिड़कें जहां बिल्ली ने रोया हो.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)