Samudrik Shastra: कमर देखकर करें भाग्यशाली महिलाओं की पहचान, जानें कितनी तरह की होती है शेप

Women Waist Samudrik Shastra: हिंदू शास्त्रों में ज्ञान का महासागर बहता है. समुद्रशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसमें किसी के शरीर की बनावट को देखकर उसके बारे में काफी बातें पता लगायी जा सकती हैं.

Women Waist Samudrik Shastra: हिंदू शास्त्रों में ज्ञान का महासागर बहता है. समुद्रशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसमें किसी के शरीर की बनावट को देखकर उसके बारे में काफी बातें पता लगायी जा सकती हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
according to Samudrik Shastra Identify lucky women by looking at their waist

Women Waist Samudrik Shastra ( Photo Credit : social media )

Women Waist Samudrik Shastra: समुद्रशास्त्र के अनुसार, किसी को देखकर उसके बारे में काफी बातों का पता लगाया जा सकता है. इस स्टोरी में हम महिलाओं की कमर की शेप पर बात कर रहे हैं. कमर की शेप देखकर आप ना सिर्फ महिलाओं के स्वभाव के बारे में जान सकते हैं बल्कि ये भी बता सकते हैं कि वो कितनी भाग्यशाली हैं. हर महिला की कमर की शेप अलग होती है और उनका स्वभाव भी अलग होता है तो किस तरह की कमर वाली महिला कैसे स्वभाव की होती है ये सब जानिए. 

Advertisment

घड़े के आकार की कमर वाली महिलाएं

जिन महिलाओं की कमर का आकार घड़े जैसा होता है उन्हें काफी संघर्षों के बाद ही सुख मिलता है. ऐसी महिला के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है. ये महिलायें घर संभालने के साथ-साथ नौकरी भी करती है. इन्हें खुद की मेहनत से ही सुख मिलता है. 

दाहिनी ओर झुकी हुई कमर वाली महिलाएं

जिन महिलाओं की कमर दायीं ओर झुकी होती है ऐसी महिलाएं बहुत ही सुंदर और भाग्यवान पुत्रों को जन्म देने वाली होती है. ऐसी महिलाएं अपने पति के प्रति वफादार होती हैं. ससुराल में इन्हें काफी मान सम्मान भी मिलता है. इस तरह की महिलाओं की सलाह लेकर काम किया जाए तो वो काम भी सफल होता है. 

पतली कमर वाली महिलाएं

पतली कमर वाली महिलाओं का स्वभाव सामाजिक और धार्मिक होता है. ऐसी कमर वाली महिलाएं राजसुख को भोगने वाली होती हैं. इन्हें सोशल लाइफ पसंद होती है. लोग भी इनके साथ मेलजोल रखना अच्छा समझते हैं. ये दयालू दिल की होती हैं. जीवन में इन्हें संघर्ष नहीं देखना पड़ता. 

मोटी कमर वाली महिलाएं

किसी महिला की कमर मोटी है तो ऐसी महिलाओं को धन प्रिय होता है. ऐसी महिलाएं धन के बारे में कोई समझौता नहीं करती साथ ही पति के लिए भाग्यशाली भी होती हैं. 

समुद्रशास्त्र एक विज्ञान है और इसके जानकार किसी को भी देखकर सिर्फ उसके बारे में काफी बातें यूं ही आसानी से बता सकते हैं. ये सारी जानकारी समुद्रशास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

Religion News in Hindi Religion News Religion Samudrik Shastra women waist Women Waist Samudrik Shastra body astrology
      
Advertisment