Numerology & Profession: किस दिनांक को हुआ है आपके बच्चे का जन्म, ये नंबर देखकर न्यूमेरोलॉजी में उसके भविष्य के सबसे बड़े निर्णय लेने में आपको मदद मिल सकती है. हर कोई चाहता है कि उसका बच्चा सफल हो. खूब नाम कमाए, तरक्की हो लेकिन अगर आप ग्रहों और नंबर की शक्ति को अनदेखा करते हैं तो कई बार आपके बच्चे की ईमानदार कोशिश भी उसे सफल नहीं बना पाती. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा नंबर किस करियर के लिए बेस्ट होता है. वैसे आपको बता दें कि जन्मतिथी से मूलांक मिलता है. और मूलांक के हिसाब से करियर का चुनाव किया जाए तो उसमें सफलता मिलने में आसानी होती है. मूलांक निकालने के लिए अपने बच्चे कि जन्मतिथि को बस सिंगल डिजिट में ले आएं. जैसे 23 को जन्म हुआ है तो 2+3=5 हुआ तो जोड़ से जो आखिरी नंबर आता है वो मूलांक नंबर होता है.
मूलांक 1 का करियर
अगर आपके बच्चे का मूलांक है यानि बर्थडे 1, 10, 19 या 28 तारीख है तो आपके बच्चे सरकारी काम, मेडिकल और पॉलिटिक्स में जा सकते हैं. सूर्य की पूजा से बच्चों को करियर में ज्यादा सफलता मिलेगी.
मूलांक 2 का करियर
अगर आपके बच्चे का मूलांक 2 है. उसका जन्मदिन 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है तो वो आर्ट, फिल्म, मेडिकल, नेवी, टीचर या होटल लाइन में सफलता प्राप्त करेगा. आपकी संतान को करियर में सफलता के लिए आपको शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
मूलांक 3 का करियर
अगर आपके बेटा या बेटी का मूलांक 3 है तो जन्मदिन महीने की 3, 12, 21 या 30 को होना जरुरी है. ऐसे केस में आपके बेटा या बेटी एजुकेशन, धर्म, कानून यानि वकील या जज में सफलता मिलेगी. आपके बच्चे को करियर में सफलता के लिए श्री हरि विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए.
मूलांक 4 का करियर
अगर बच्चे का मूलांक 4 है तो जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ होगा. ऐसी स्थिति में आपका बच्चा कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्योतिष और मार्केटिंग की फील्ड में अच्छा कर सकते हैं. लेकिन बच्चे को लगातार शिव जी की उपासना करनी होगी.
मूलांक 5 का करियर
अब बात उनके बच्चों की करते हैं. जिनका मूलांक है 5. मतलब बर्थडे 5, 14 या 23 तारीख को होता है. ऐसे बच्चे बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉमर्स में बहुत आगे जाते हैं. लेकिन आप इन्हें गणपति की अराधना जरुर कराएं.
मूलांक 6 का करियर
अगर आपके बच्चे का मूलांक 6 है. उसका बर्थडे 6, 15 या 24 तारीख को आता है तो बच्चा फिल्म, मीडिया, मेडिकल, केमिकल, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, ब्यूटी जैसे फील्ड में अच्छा करियर बना सकता है. बस करियर में सफलता के लिए मां लक्ष्मी की उपासना बच्चे से करवानी है.
मूलांक 7 का करियर
अब उनकी बात जिनके बच्चों को मूलांक है सात. यानि बर्थडे डेट 7, 16 या 25 को होता है... ऐसी संतान इंजीनियरिंग, टेक्नॉलाजी, मैनेजमेंट या ट्रेवल जैसे फील्ड में ट्राय करेंगे तो अच्छा करियर बनेगा... बस शिव जी की उपासना करना नहीं छोड़ना है.
मूलांक 8 का करियर
अगर बच्चों का मूलांक 8 है तो जन्मदिन 8, 17 या 26 तारीख को हुआ होगा. इन बेटा बेटियों को फैक्ट्री, इंडस्ट्री, लोहा, कोयला, एजुकेशन य कानून में करियर बनाना चाहिए. साथ ही शनि देव की उपासना करनी चाहिए.
मूलांक 9 का करियर
अब उनकी बात जिनके बच्चों का मूलांक है 9.आपके बच्चे की बर्थडे डेट 9, 18 या 27 होगी... ऐसे बच्चे सेना, पुलिस, फैक्ट्री, जमीन और मेहनत वाले काम अच्छे से कर सकते हैं... बस हनुमान जी की पूजा करें.
Source : News Nation Bureau