Astrology Tips Related to Hair: ज्योतिष्शानुसार जानें सोमवार से रविवार तक बाल धोने के फायदे और नुकसान

Astrology Tips Hair Wash: किस दिन बाल धोना शुभ होता है ये आपकी जन्मकुंडली के ग्रहों पर निर्भर करता है. मान्यता है कि कुंडली में जो ग्रह कमजोर स्थिति में हो उस दिन बाल नहीं होने चाहिए.

Astrology Tips Hair Wash: किस दिन बाल धोना शुभ होता है ये आपकी जन्मकुंडली के ग्रहों पर निर्भर करता है. मान्यता है कि कुंडली में जो ग्रह कमजोर स्थिति में हो उस दिन बाल नहीं होने चाहिए.

author-image
Inna Khosla
New Update
According to astrology know the advantages and disadvantages of washing hair from Monday to Sunday

Astrology Tips Hair Wash( Photo Credit : freepik.com)

Astrology Tips Hair Wash: बाल धोना बेहद जरूरी होता है लेकिन शास्त्रों में या यू कहिए कि हिंदू धर्म में बाल धोने के लिए कई अलग-अलग प्रथाएं और मान्यताएं हैं. कुछ दिन वैवाहिक स्त्रियों के लिए बाल धोने के लिए शुभ होते हैं तो कुछ कुंवारी लड़कियों के लिए. आपके बालों का संबंध आपकी कुंडली के ग्रहों से होता है. जन्मकुंडली में जो ग्रह कमज़ोर होता है उस हिसाब से दिन तय किया जाता है. लेकिन कुंडली का इतना विश्लेषण करवाना शायद संभव ना हो तो हम आपको कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिसके आधार पर आप अपने लिए बाल धोने का शुभ दिन चुन सकते हैं. 

Advertisment

इस दिन बाल धोने से बढ़ते हैं क्लेश

मान्यता है कि सोमवार के दिन सुहागिन औरतों को बाल नहीं धोने चाहिए। इस दिन कोई भी शादीशुदा औरत अपने बाल धोती है तो उसके परिवार में कलह बढ़ती है और हर कार्य में बाधा आती है.

इस दिन बाल धोने से आती है नकारात्मकता

मंगलवार के दिन किसी को भी बाल नहीं धोने चाहिए. खासकर जिन लोगों का मंगल कुंडली में कमजोर हो उन्हे इससे बचना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है और शुभ कार्यों में भी रुकावट पैदा होती है.

इस दिन बाल धोना होता है शुभ

बाल धोने के लिए बुधवार का दिन बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन कुंवारी लड़कियों के अलावा शादीशुदा महिलाएं भी अपने बाल धो सकती हैं। इसके अलावा पुरुष भी अपने बालों को धो सकते हैं। कहते हैं इस दिन बाल धोने से सुख समृद्धि आती है। साथ ही धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। व्यापारियों का कामकाज भी बढ़ता है।  

इस दिन बाल धोने से आती है आर्थिक तंगी

कहते हैं गुरुवार के दिन कभी भूलकर भी बाल नहीं धोने चाहिए। यदि इस दिन कोई बाल धोता है तो उसे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित परेशानी भी होती है। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन बालों को धोने से उम्र भी कम होती है।  

इस दिन बाल धोने से होती है पैसों की बारिश

शुक्रवार के दिन बाल धोने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके अलावा शुक्र देव का भी मेहरबान रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन बालों को धोने से जातक की सुंदरता भी बढ़ती है।  

इस दिन बाल धोना शनि देव को करता है रुष्ट

सुहागिन औरतों को शनिवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से शनिदेव रुष्ट होते हैं और जीवन कष्टों से भर जाता है.

इस दिन बाल धोने से रुकती है उन्नति

रविवार के दिन ज्यादातर लोग अपने बालों को धोते हैं, लेकिन शादीशुदा औरतों को इस दिन अपने केस धोने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उन्नति में रुकावट आती है.

इन सब दिनों के अलावा शादीशुदा औरतों को अमावस्या, पूर्णिमा और एकादशी के दिन भी बाल नहीं धोना चाहिए.

हिंदू धर्म में बाल से लेकर नाखून तक से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। ऐसा माना जाता है कि हफ्ते में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिस दिन बाल काटना या धोना बेहद अशुभ होता है. इसके अलावा नाखून काटने के लिए भी अलग-अलग दिन होते हैं. कहते हैं यदि इन नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है और बरकत भी होती है. साथ ही ऐसा करने से जातक की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. आइए आपको बताते हैं कि सप्ताह के कि स दिन बाल धोने से आपके जीवन पर शुभ अशुभ प्रभाव पड़ता है.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment