Aaj Ka Panchang 1 February 2025: क्या है आज 1 फरवरी का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang 1 February 2025: हिंदू लोगों में पंचांग का काफी महत्व होता है. दिन के पंचांग के आधार पर ही कई लोग जरूरी काम को अंजाम देते हैं. आइए जानते हैं 1 फरवरी को कैसा है पंचांग.

Aaj Ka Panchang 1 February 2025: हिंदू लोगों में पंचांग का काफी महत्व होता है. दिन के पंचांग के आधार पर ही कई लोग जरूरी काम को अंजाम देते हैं. आइए जानते हैं 1 फरवरी को कैसा है पंचांग.

author-image
Inna Khosla
New Update
Aaj Ka Panchang 19 February 2025:

Aaj Ka Panchang 1 February 2025 Photograph: (News Nation)

Aaj Ka Panchang 1 February 2025: शनिवार से नए महीने की शुरुआत हो रही है. फरवरी महीने की 1 तारीख को माघ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया है. बता दें कि तृतीया दोपहर 11 बजकर 39 मिनट तक रहेगी. इसके बाद तिथि में बदलाव आ जाएगा. यानी चतुर्थी लग जाएगी.  बता दें कि 1 फरवरी शनिवार को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है. इसके साथ ही इसी दिन यानी 1 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक परिघ योग भी रहेगा.  इसके अलावा शनिवार देर रात 2 बजकर 33 मिनट तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा.
आइए आपको बता दें  हैं शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.

Advertisment

आज का पंचांग

तिथि- तृतीया - 11:39 मिनट तक रहेगी इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी 

योग - परिघ योग 12: 25

नक्षत्र- पूर्वा भाद्रपद  

व्रत-त्यौहार - वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत 

राहु काल का वक्त

- राजधानी दिल्ली में सुबह 09:52 से 11:14 
- मुंबई में सुबह 10:03 से 11:27 
- चंडीगढ़ में सुबह 09:56  से 11:16 
- लखनऊ में सुबह 09:36 से 10:58 
- भोपाल में सुबह 09:47 से 11:11 
- कोलकाता में सुबह 09:03 से 10:27 
- अहमदाबाद में सुबह 10:06 से 11:30 
- चेन्नई में सुबह 09:29 से 10:56 का समय रहेगा.

क्या रहेगा सूर्योदय और सूर्यास्त का वक्त

1 फरवरी यानी महीने के पहले ही दिन की बात करें तो सूर्योदय इस दौरान  सुबह 7:08 बजे होगा. जबकि सूर्यास्त की बात करें तो यह वक्त शाम 6:00 बजे रहेगा. तो यह था 1 फरवरी का पंचांग. उम्मीद आप इस जानकारी के जरिए अपने महत्वपूर्ण काम को अंजाम दे सकेंगे. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Aaj Ka Panchang Hindu Dharm basant panchami Basant Panchami 2025
      
Advertisment