दिवाली (Diwali 2019) से पहले इन 8 चीजों को घर से दिखाएं बाहर का रास्‍ता, बरसेंगी लक्ष्मी

आप अपने घर की सफाई करने जा रहे हैं तो कुछ चीजें ऐसी होंगी जो बेकार होने के बावजूद आप इसे घर से बाहर नहीं करेंगे. लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं तो जरा ठहरिए.

आप अपने घर की सफाई करने जा रहे हैं तो कुछ चीजें ऐसी होंगी जो बेकार होने के बावजूद आप इसे घर से बाहर नहीं करेंगे. लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं तो जरा ठहरिए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
दिवाली (Diwali 2019) से पहले इन 8 चीजों को घर से दिखाएं बाहर का रास्‍ता, बरसेंगी लक्ष्मी

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : File)

अब समय आ गया है दिवाली (Diwali 2019) की तैयारियों की. अब कुछ ही दिनों में लोग अपने मकान, दुकान और प्रतिष्‍ठान की साफ सफाई व रंगरोगन में जुट जाएंगे. इस बार दिवाली (Diwali 2019) 27 अक्‍टूबर को है और जाहिर है जब आप अपने घर की सफाई करने जा रहे हैं तो कुछ चीजें ऐसी होंगी जो बेकार होने के बावजूद आप इसे घर से बाहर नहीं करेंगे. लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं तो जरा ठहरिए. शायद आपको ये नहीं पता कि बेकार और टूटी-फूटी चीजें आपके घर में कलह का कारण बनती हैं. इन चीजों से निगेटिव एनर्जी आती है. इसलिए इस निगेटिविटी से बचने के लिए कुछ चीजों को घर से बाहर करना बहुत ही जरूरी होता है. साफ़-सफाई शुरू से पहले जान लीजिए कि घर की किन चीजों को बाहर का करना है.

Advertisment

वास्तु के अनुसार घर में न रखें ये चीजें

  1. घर में टूटा शीशा तुरंत बाहर करें, वास्तु के अनुसार टूटा शीशा घर में कलह और निगेटिव एनर्जी लाता है.
  2. बंद या खराब घड़ियों से आपकी ज़िंदगी में भी कोई काम सही तरीके से नहीं हो पाएगा और उसमें ढेरों रुकावट आती रहेंगी. इसे भी इस दिवाली (Diwali 2019) बाहर करें
  3. घर में टूटा हुआ फ्रेम, फोटो, या सजावटी सामान दिखे तो उसे तुरंत हटा दें. टूटी चीज़ें वास्तुदोष का कारण बनती हैं.
  4. खराब पड़ा इलेक्ट्रॉनिक का सामान है तो उसे भी तुरंत हटा दें
  5. घर का मेन गेट या कोई दरवाज़ा आवाज करता हो, टूटा हो या उसमें कोई दरार हो तो उसे सही करा ले.
  6. कोई भी फर्नीचर टूटा-फूटा नजर आए तो उसे तुरंत सही करा लें और अगर मरम्मत नहीं हो सकती तो उसे हटा दें.
  7. बेडरूम का बेड टूट रहा है तो उसे हटा दें, क्योंकि ये वस्तु आपके वैवाहिक जीवन के लिए सही नहीं है.
  8. टूटे डिब्बे, बेकार सजावटी सामग्री, बच्चों के खराब खिलौने, फटे हुए कपड़े, टूटी चप्पल और पुरानी चादरें भी हटा दें
      
Advertisment