Advertisment

7 नवंबर से दिवाली तक 7 शुभ मुहूर्त, दीपावली पर इस बार बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग

7 नवंबर को पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. इस बार 7 नवंबर से लेकर 14 नवंबर दिवाली के दिन तक 7 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. ये शुभ मुहूर्त प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदने के लिए बेहद शुभ मानते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
diwali

7 नवंबर से दिवाली तक 7 शुभ मुहूर्त, दिवाली पर सर्वार्थ सिद्धि योग( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

7 नवंबर को पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. इस बार 7 नवंबर से लेकर 14 नवंबर दिवाली के दिन तक 7 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. ये शुभ मुहूर्त प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदने के लिए बेहद शुभ मानते हैं. इस बार 17 साल बाद दीपावली पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. जानकार मानते हैं कि सर्वार्थ सिद्धि योग सभी के लिए शुभ रहने वाला है. इससे पहले दिवाली पर सर्वार्थ सिद्धि योग 2003 में ही पड़ा था. जानकार यह भी बता रहे हैं कि सर्वार्थ सिद्धि योग के चलते दिवाली पर खरीदारी अधिक फायदेमंद होगी. 7 नवंबर को पुष्य नक्षत्र के साथ चंद्रमा, बृहस्पति और शनि अपनी ही राशि में रहेंगे. बुध-शुक्र इस दिन एक दूसरे की राशि में होंगे, जिससे धन योग बन रहा है.

7 नवंबर से 14 नवंबर तक किस दिन क्‍या खरीदें

  • 7 नवंबर: शनिवार और पुष्य नक्षत्र का संयोग होने से शनि पुष्य योग बन रहा है. शनिवार होने से इस दिन प्रॉपर्टी, फर्नीचर, मशीनरी और लकड़ी से बनी सजावटी चीजों की खरीदारी शुभ होगी.
  • 8 नवंबर: कुमार योग होने के अलावा रविवार, अश्लेषा नक्षत्र व अष्टमी तिथि का संयोग होगा. इस दिन खाने की चीजों के साथ ही औषधियों की खरीदारी और नए प्रतिष्ठान की शुरुआत फलदायी साबित होगा.
  • 9 नवंबर: सोमवार और मघा नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन औषधियां, मिठाइयां, मोती, सुगंधित चीजें, एक्वेरियम और महिलाओं से जुड़े सामान खरीद सकते हैं.
  • 10 नवंबर: इस दिन मंगलवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के संयोग में एंद्र योग बन रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करना शुभ होगा. प्रॉपर्टी में निवेश या खरीदारी भी शुभ होंगे.
  • 11 नवंबर: इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र पड़ रहा है. उसमें भी वर्धमान योग और चंद्र-मंगल का दृष्टि संबंध होने से महालक्ष्मी योग बन रहा है. इस मुहूर्त में हर हर तरह की खरीदारी की जा सकती है. वैधृति योग बनने से औजार, मशीनरी और व्हीकल की खरीदारी के लिए शुभ होगा.
  • 12 और 13 नवंबर : धनतेरस पर्व खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन प्रदोष और हस्त नक्षत्र का योग भी बन रहा है, लिहाजा वाहन, भूमि, भवन, आभूषण व वस्त्र आदि की खरीदारी कर सकते हैं. 13 नवंबर का दिन खरीदारी के लिए शुभ नहीं है.
  • 14 नवंबर: दिवाली के दिन सूर्योदय के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो जाएगा और रात 8 बजे तक रहेगा. इस दिन हर तरह की खरीद की जा सकती है.

Source : News Nation Bureau

sarvarth siddhi yog एमपी-उपचुनाव-2020 diwali सर्वार्थ सिद्धि योग Diwali Shubh Muhurt Diwali 2020 Pushya Nakshatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment