Janmashtami 2023: 30 साल बाद जन्माष्टमी पर बने हैं 5 दुर्लभ शुभ योग, तीन जन्मों के पाप हो जाएंगे दूर

Krishna Janmashtami 2023: हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा हरे कृष्णा... इस चमत्कारी मंत्र की गूंज जन्माष्टमी के दिन विश्वभर में सुनायी देती है. इस बार ऐसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं कि आपकी किस्मत बदल सकती है.

Krishna Janmashtami 2023: हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा हरे कृष्णा... इस चमत्कारी मंत्र की गूंज जन्माष्टमी के दिन विश्वभर में सुनायी देती है. इस बार ऐसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं कि आपकी किस्मत बदल सकती है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
janmastami yog

Krishna Janmashtami 2023( Photo Credit : News Nation)

Janmashtami 2023: हिंदू धर्म में कुछ ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां जाने से रहते हैं कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है. लेकिन इस साल कृष्म जन्माष्टमी पर ऐसे शुभ योग बन रहे हैं जिनपर अगर आपने सही विधि विधान से पूजा कर ली या कुछ उपाय कर लिए तो आपके अगले तीन जन्मों के पाप दूर हो जाएंगे. यानि अपने आने वाले तीन जन्मों का पुण्य आप इसी जन्म में कमा लेंगे. अगर आप भी कृष्ण भक्त हैं. हरे रामा हरे रामा हरे कृष्णा हरे कृष्णा इस मंत्र का आप भी जाप करते हैं.  बाल गोपाल से आपकी भी लग्न लग चुकी हैं तो आपको इन दुर्लभ शुभ योग की जानकारी भी होनी चाहिए. कृष्ण भक्तों के लिए ये किसी सुनहरे मौके से या यूं कहें कि ये किस्मत बदलने का मौका है... तो आइए जानते हैं सबसे पहले ये दुर्लभ योग जो 30 साल बाद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बन रहे हैं ये कौन से हैं और इनका क्या लाभ है. 
Advertisment
 
निर्णय सिंधु के अनुसार, अगर भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्यरात्रि में रोहिणी का योग मिल जाए तो उसमें श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चन करने से तीन जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं. जन्माष्टमी के दिन सभी तत्वों का दुर्लभ योग मिलने से 30 वर्ष के बाद इस तरह का शुभ योग बन रहा है. 
 
30 साल बाद जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में चंद्रमा होंगे. ये ऐसा योग है जो 1, 2 नहीं बल्कि सारी 12 राशियों को मालामाल बना सकता है.  रोहिणी चंद्रमा की पत्नी है और इस दिन चंद्रमा अपने उच्च अंश वृषभ राशि में विराजित होगा. इस खास संयोग का अगर आपने फायदा उठा लिया तो आपकी किस्मत चमक जाएगी. जीवन में आपार धन की प्राप्ति होगी. 
 
अष्टमी तिथि प्रारंभ - 06 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट पर 
 
अष्टमी तिथि समाप्त - 07 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 14 मिनट पर होगा.
 
जन्माष्टमी की पूजा का समय
 
06 सितंबर 2023 की रात यानि 7 सितंबर को 12:02 am से 12:48 am तक
 
06 सितंबर 2023 को बनेंगे ये दुर्लभ योग संयोग
 
- जन्माष्टमी के दिन रवि योग प्रात: 06:10 से 09:20 तक रहेगा
 
- रोहिणी नक्षत्र का संयोग इस पर्व को काफी खास बना रहा है, क्योंकि श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में ही हुआ था.
 
- इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है जो पूरे दिन रहेगा.
 
- जन्माष्टमी के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे जो बेहद शुभ और लाभकारी है. 
 
तो आप भी इस साल खुश हो जाएं. कृष्णा के जन्म की तैयारियां शुरु कर दें. घर को सजाएं. उनके स्वागत की तैयारियां करें. तरह-तरह के भोग बनाएं. कुछ नियमों का पालन करें और जन्माष्टमी के दिन सही विधि विधान के साथ आप पूजा जरुर करें. इस बार की पूजा का आपको अगले तीन जन्म तक पुण्य फल मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

janmashtami 2023 Krishna Janmashtami 2023
      
Advertisment