/newsnation/media/media_files/2025/10/29/vivah-muhurat-2025-2025-10-29-10-12-07.jpg)
Vivah Muhurat 2025
Vivah Muhurat 2025 : धार्मिकों के अनुसार इस साल 1 नवंबर 2025 को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागेंगे और इसके बाद ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू परंपरा में शुभ विवाह मुहूर्त की शुरुआत देवउठनी एकादशी से माना जाता है. लेकिन बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी ग्यारस पर शादियां नहीं होंगी. कहा जाता है कि ऐसा सूर्य के चाल के कारण हो रहा है. ऐसे में चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं विवाह के शुभ मुहूर्त के बारे में.
कब देवउठनी एकादशी 2025?
हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर 2025 शनिवार को देवउठनी ग्यारस आ रही है. ऐसे में शास्त्रों का कहना है कि इस दिन बिना किसी मुहूर्त के विवाह संपन्न हो जाता है. इसके साथ ही इस दिन से हरि सब्जियां, भाजी, बेर और मौसमी फलों में आंवला का सेवन किया जाने लगता है. वैसेतो हिंदू धर्म में विवाह के लिए कुंडली में सूर्य की चाल देखी जाती है. लेकिन इस बार ज्योतिषाचार्य पंडित के अनुसार देवउठनी एकादशी पर विवाह संपन्न नहीं हो सकती है.
इस बार क्यों नहीं बजेगी शहनाई?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब तक सूर्य वृश्चिक राशि में नहीं होते, तब तक शादियां शुरू नहीं होती. फिलहाल इस बार देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है, इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में सूर्य के चाल के कारण इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियां नहीं होंगी. इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, शादियां शुरू हो जाएंगीं.
किस कारण से नहीं किए जाते शुभ कार्य
हिंदू पंचांग के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तब एक माह का कालखंड खरमास कहलाता है. इस अवधि को अशुभ महीना भी कहा जाता है. इस महीनें में विवाह, गृह प्रवेश या फिर कोई भी शुभ कार्य पूरा तरह से वर्जित होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय सूर्य देव के गुरु, बृहस्पति और अन्य ग्रहों की स्थिति शुभ फल नहीं देती.
किस दिन से शुरू होंगे विवाह?
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जैसे ही सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे उसी दिन से विवाह, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्य के द्वार खुल जाएंगे. इसलिए जिन लोगों ने विवाह की तिथि देवउठनी ग्यारस पर तय की थी उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: Devuthani Ekadashi 2025 Date: 1 या 2 नवंबर कब है देवउठनी एकादशी? तुरंत नोट कर लें तिथि, पारण मुहूर्त और पूजा विधि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us