Chhath Puja: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की छठी मैया की पूजा, देखिए और कौन-कौन बना इस महापर्व का हिस्सा

Chhath Puja: देश-दुनिया में आज छठ पूजा मनाई जा रही है. आज छठी मइया और सूर्यदेव की अराधना की जाती है. आज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है, आइये जानते हैं....

Chhath Puja: देश-दुनिया में आज छठ पूजा मनाई जा रही है. आज छठी मइया और सूर्यदेव की अराधना की जाती है. आज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है, आइये जानते हैं....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Draupadi Murmu doing chhath pooja

Draupadi Murmu doing chhath pooja Photograph: (Social)

Chhath Puja: देश भर में छठ महापर्व की धूम है. आज माता छठी और सूर्य देव की अराधना की जाती है. संयम, भक्ति, पवित्रता और शुद्घता ही इस त्योहार का प्रमुख अंग है. क्या आपको पता है कि पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है. आज किन मंत्रों का जाप करना लाभदायी होता है. अगर नहीं तो ये खबर आफके लिए हैं, आइये जानते हैं….

Advertisment

छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज ही व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. सूर्य देव और छठी मइया के मंत्रों का जप करना आज के दिन शुभ फल देता है. छठ पूजा के अंतिम दिन और चौथे दिन यानी कल उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. व्रती महिलाएं इसके बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं और व्रत का पारण करती हैं. व्रती महिलाओं के पारण के बाद इस प्रसाद को आस-पड़ोस के लोगों में बांट दिया जाता है.  

सूर्य अर्घ्य का शुभ मुहूर्त 

27 अक्टूबर को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने का समय- शाम 4.50 बजे से 5.41 बजे तक

28 अक्टूबर को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने का समय- सुबह 6.29 बजे सूर्योदय होगा, नौ बजे तक सूर्य को अर्घ्य दिया जा सकता है. 

नहाय-खाय के दिन क्या करें

बता दें, छठ पूजा चार दिनों की पूजा-पाठ और व्रत का त्योहार है. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खास से होती है, जो 25 अक्टूबर को मनाई गई थी. पूरे घर को इस दिन साफ किया जाता है. व्रती पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. मिट्टी के चूल्हे में इस दिन भोजन बनाया जाता है. कद्दू की सब्जी, चने की दाल प्रसाद के रूप में खाई जाती है.

खरना के दिन क्या करें

छठ पूजा का दूसरा दिन बहुत ही खास माना जाता है. इसे खरना के रूप में जाना जाता है. व्रती इस दिन आत्मिक और शारीरिक रूप से खुद को शुद्ध करते हैं. पूरे दिन व्रत रखकर शाम के वक्त छठी माता और सूर्य देव की पूजा की जाती है. प्रसाद के रूप में इस दिन गुड़ या फिर दूध की खीर बनाई जाती है. व्रती रोटी, पूड़ी और केला भी प्रसाद के रूप में खा सकती हैं. प्रसाद के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो जाता है, जो चौथे दिन सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त होता है.

  • Oct 27, 2025 19:10 IST

    गोरखपुर सांसद रवि किशन छठ पूजा के 'संध्या अर्घ्य' आयोजन में हुए शामिल

    उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी छठ पूजा की. वह 'संध्या अर्घ्य' आयोजन में शामिल हुए.

     



  • Oct 27, 2025 19:06 IST

    मुंबई में जुहू बीच पर छठ पूजा समारोह में शामिल हुए सीएम फडणवीस

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी छठ पूजा का आयोजन जारी है. यहां जुहू बीच पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.

     



  • Oct 27, 2025 19:00 IST

    राष्ट्रपति मुर्मू ने भी की छठ पूजा

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी छठी मैया को याद किया. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पूजा-अर्चना की.



  • Oct 27, 2025 18:10 IST

    यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी की छठ पूजा

    यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी छठ के मौके पर पूजा का हिस्सा बने. उन्होंने भाजपा नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा की .

     



  • Oct 27, 2025 17:47 IST

    चिराग पासवान ने अपने पार्टी कार्यालय में परिवार संग किया छठ पूजा का अनुष्ठान

    बिहार में छठ के इस महापर्व पर LJP रामविलास के चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने परिवार के साथ पार्टी ऑफिस में छठ पूजा की रस्में निभाईं.



  • Oct 27, 2025 16:38 IST

    दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने छठ की दी बधाइयां

    राजधानी दिल्ली में भी छठ की धूम दिखाई दी. इसपर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बयान सामने आया. उन्होंने सभी को छठ के महापर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि छठ की दिव्यता और भव्यता आज दिल्लीवालों को सुकून देने वाली है.



  • Oct 27, 2025 16:31 IST

    बिहार में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय परिवार संग छठ घाट पर पहुंचे

    बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय छठ पूजा करने के लिए परिवार सहित घाट पर पहुंचे.

     

     



  • Oct 27, 2025 16:25 IST

    यूपी में सीएम योगी ने छठ पर अर्पित किया 'संध्या अर्घ्य'

    उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने छठ पूजा पर्व के तीसरे दिन 'संध्या अर्घ्य' अर्पित किया.

    https://x.com/AHindinews/status/1982760004982812926



  • Oct 27, 2025 16:22 IST

    रांची में छठ पर कैसी है तैयारी

    Jharkhand News: झारखंड की रजधानी रांची में भी छठ जोरशोर से मनाया जा रहा है. शहर के वातावरण में भक्ति और आस्था का रंग घुल चुका है. सोमवार शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. इसे लेकर रांची के सभी छोटे-बड़े कृत्रिम और प्राकृतिक छठ घाटों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जल में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और आसपास की सड़कों पर भी साफ-सफाई सुनिश्चित की गई है. शाम के अर्घ्य और कल सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर लाइटिंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें दिन-रात तैयारी में जुटी रहीं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

     



  • Oct 27, 2025 15:16 IST

    पटना के दीघा घाट पर पहुंचने लगे छठी व्रती, शाम को दिया जाएगा डूबरे सूर्य को अर्घ्य

    Chhath Puja: देशभर में आज छठ पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में भी छठ पूजा की धूम मची हुई है. इस बीच तीसरे दिन डूबरे सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठी व्रती पटना के दीघा घाट पर पहुंचने लगे हैं. बता दें कि ये पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है.



  • Oct 27, 2025 14:11 IST

    चंडीगढ़ में भी छठ पूजा की तैयारी



  • Oct 27, 2025 14:11 IST

    छठ पूजा का हमारे लिए खास महत्व- तेजस्वी यादव



  • Oct 27, 2025 12:16 IST

    दिल्ली के घाटों का निरीक्षण करते मंत्री प्रवेश वर्मा



  • Oct 27, 2025 12:14 IST

    नवादा में खरीदारी कर रहे लोग



  • Oct 27, 2025 08:57 IST

    सूर्य अर्घ्य का शुभ मुहूर्त 

     

    27 अक्टूबर को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने का समय- शाम 4.50 बजे से 5.41 बजे तक

    28 अक्टूबर को उदय होते सूर्य को अर्घ्य देने का समय- सुबह 6.29 बजे सूर्योदय होगा, नौ बजे तक सूर्य को अर्घ्य दिया जा सकता है.

     



  • Oct 27, 2025 08:57 IST

    इन मंत्रों का करें ध्यान

    आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. आज के दिन ही डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. आज के दिन सूर्य देव और छठी मइया के मंत्रों का जप करना शुभ होता है. छठ पूजा के अंतिम दिन यानी कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करती हैं और व्रत का पारण करते हैं. इस प्रसाद को इसके बाद हर किसी में बांटा जाता है.

     



Chhath Puja
Advertisment