'मौत' की भविष्यवाणी करता है ये कुआं, परछाई से जुड़ा है रहस्य

भारत में लोगों की धर्म के प्रति काफी आस्था है. वहीं हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जो रहस्य और चमत्कार से जुड़ी हुई हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसे कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि मौत की भविष्यवाणी करता है.

भारत में लोगों की धर्म के प्रति काफी आस्था है. वहीं हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जो रहस्य और चमत्कार से जुड़ी हुई हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसे कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि मौत की भविष्यवाणी करता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ChandraKoop well

ChandraKoop well Photograph: (ChandraKoop well)

भारत में कई ऐसे मंदिर और कई जगह ऐसी हैं जहां आज भी माना जाता है कि वहां भगवान मौजूद है. वहीं ये मंदिर और ये जगहें अपनी अलग पहचान और रहस्यों के लिए जानी जाती है. हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं जो रहस्य और चमत्कार से जुड़ी हुई हैं. इन जगहों की अपनी कहानी और अपने रहस्य है जिन्हें जानने में लोगों को मजे आते हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही कुएं के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अंदर झांकने से इंसान अपनी मौत के बारे में जान सकता है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और अपनी मौत के बारे में पता करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

परछाई से पता लगता है 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वाराणसी में स्थित चंद्रकूप कुएं के बारे में इसको लेकर एक खास मान्यता है. कहा जाता है कि कोई भी इंसान इस कुएं में झांकता है, तो पानी में उसकी परछाई एक खास इशारा करती है. अगर कुएं में झांकने पर इंसान की परछाई साफ नजर आती हैं, तो ये इस बात का संकेत है कि उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर पानी में परछाई गायब हो जाए तो कहा जाता है कि उस व्यक्ति की मृत्यु अगले छह महीनों में हो सकती है. 

कुएं से जुड़ी पौराणिक कथा 

हिंदू धर्म के अनुसार वाराणसी के चंद्रकूप कुएं का निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने किया था. ऐसी मान्यता है कि चंद्र देव ने कई सालों तक भगवान शिव की कठिन तपस्या की थी. उनकी तपस्या से प्रसन्न हो कर शिवजी ने इस कुएं को रहस्यमयी शक्तियों का वरदान दिया. इसके बाद ये कुआं लोगों के लिए आस्था का प्रतीक बन चुका है. ऐसा माना जाता है कि इस कुएं के पानी में केवल देखने से मन, शरीर और आत्मा तीनों शुद्ध हो जाते हैं. इस मंदिर में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन खास पूजा होती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

 

Religion News in Hindi मौत बताने वाला कुआं रहस्यमयी कुआं वाराणसी सिद्धेश्वरी मंदिर कुआं Chandrakoop well Varanasi death predicting well in India
      
Advertisment