Somvar Shiv Chalisa Path: सोमवार के दिन शिव चालीसा के पाठ से खत्म होते हैं कुंडली के सभी दोष, शारीरिक बीमारियों से मुक्ति का मिलता है वरदान
सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ ज़रूर करना चाहिए क्योंकि शिव चालीसा का पाठ व्यक्ति को शारीरिक बीमारियों से मुक्ति का वरदान दिला सकता है. इसके अतिरिक्त शिव चालीसा के निरंतर पाठ से कुंडली के सभी दोष भी दूर हो जाते हैं.
मवार के दिन शिव चालीसा के पाठ से खत्म होते हैं कुंडली के सभी दोष( Photo Credit : Social Media)
सोमवार का दिन शिव पूजन (Monday Shiv Puja) के लिए श्रेष्ठ माना गया है. सोमवार के दिन सभी शिव भक्त न सिर्फ भोलेनाथ के लिए व्रत (Monday Shiv fast) रखते हैं बल्कि पूर्ण पूजा आरती (Monday Shiv Aarti) से उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश भी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको शिव भक्ति के लिए एक और महा उपाय बताने जा रहे हैं. सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ ज़रूर करना चाहिए क्योंकि शिव चालीसा का पाठ व्यक्ति को शारीरिक बीमारियों से मुक्ति का वरदान दिला सकता है. इसके अतिरिक्त शिव चालीसा (Shiv Chalisa Path On Monday) के निरंतर पाठ से कुंडली के सभी दोष भी दूर हो जाते हैं.