logo-image

Bhagwan Vimalnath Chalisa: भगवान विमलनाथ जी की पढ़ेंगे ये चालीसा, मोक्ष की होगी प्राप्ति

भगवान श्री विमलनाथ जी (vimalnath bhagwan) के चालीसा पाठ से सभी बंधन दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. जो श्रद्धा-भाव से उनके चालीसा (vimalnath bhagwan 13th tirthankar chalisa) का पाठ करता है उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Updated on: 17 May 2022, 11:28 AM

नई दिल्ली:

भगवान विमलनाथ जी (vimalnath bhagwan) जैन धर्म के तेरहवें तीर्थंकर हैं. उनका जन्म माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कम्पिला में हुआ था. भगवान श्री विमलनाथ जी का प्रतिक चिन्ह शूकर है. भगवान श्री विमलनाथ जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. भगवान श्री विमलनाथ जी का चालीसा (vimalnath bhagwan chalisa) पढ़ने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भगवान श्री विमलनाथ जी के चालीसा पाठ से सभी बंधन दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. उनके चालीसा में भव-बंधन को काटने की शक्ति है. जो श्रद्धा-भाव से उनके चालीसा (vimalnath bhagwan 13th tirthankar chalisa) का पाठ करता है. उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इहलोक के साथ-साथ उनका (vimalnath mangal chalisa) परलोक भी सध जाता है.    

यह भी पढ़े : Vimalnath Bhagwan Aarti: विमलनाथ भगवान की करेंगे ये आरती, कष्टों से मिलेगी मुक्ति और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

विमलनाथ भगवान का चालीसा (vimalnath bhagwan chalisa hindi lyrics)

सिद्ध अनन्तानन्त नमन कर, सरस्वती को मन में ध्याय ।।
विमलप्रभु क्री विमल भक्ति कर, चरण कमल में शीश नवाय ।।
जय श्री विमलनाथ विमलेश, आठों कर्म किए नि:शेष ।।
कृतवर्मा के राजदुलारे, रानी जयश्यामा के प्यारे ।।
मंगलीक शुभ सपने सारे, जगजननी ने देखे न्यारे ।।
शुक्ल चतुर्थी माघ मास की, जन्म जयन्ती विमलनाथ की ।।
जन्योत्सव देवों ने मनाया, विमलप्रभु शुभ नाम धराया ।।
मेरु पर अभिषेक कराया, गन्धोंदक श्रद्धा से लगाया ।।
वस्त्राभूषण दिव्य पहनाकर, मात-पिता को सौंपा आकर ।।
साठ लाख वर्षायु प्रभु की, अवगाहना थी साठ धनुष की ।।
कंचन जैसी छवि प्रभु- तन की, महिमा कैसे गाऊँ मैं उनकी ।।
बचपन बीता, यौवन आया, पिता ने राजतिलक करवाया ।।
चयन किया सुन्दर वधुओं का, आयोजन किया शुभ विवाह का ।।
एक दिन देखी ओस घास पर, हिमकण देखें नयन प्रीतिभर ।।
हुआ संसर्ग सूर्य रश्मि से, लुप्त हुए सब मोती जैसे ।।
हो विश्वास प्रभु को कैसे, खड़े रहे वे चित्रलिखित से ।।
“क्षणभंगुर है ये संसार, एक धर्म ही है बस सार ।।
वैराग्य हृदय में समाया, छोडे क्रोध -मान और माया ।।
घर पहुँचे अनमने से होकर, राजपाट निज सुत को देकर ।।
देवीमई शिविका पर चढ़कर, गए सहेतुक वन में जिनवर ।।
माघ मास-चतुर्थी कारी, “नम: सिद्ध” कह दीक्षाधारी ।।
रचना समोशरण हितकार, दिव्य देशना हुई सुरवकार ।।
उपशम करके मिथ्यात्व का, अनुभव करलो निज आत्म का ।।
मिथ्यात्व का होय निवारण, मिटे संसार भ्रमण का कारणा ।।
बिन सम्यक्तव के जप-तप-पूजन, विष्फल हैँ सारे व्रत- अर्चन ।।
विषफल हैं ये विषयभोग सब, इनको त्यागो हेय जान अब ।।
द्रव्य- भाव्-नो कमोदि से, भिन्न हैं आत्म देव सभी से ।।
निश्चय करके हे निज आतम का, ध्यान करो तुम परमात्म का ।।
ऐसी प्यारी हित की वाणी, सुनकर सुखी हुए सब प्राणी ।।
दूर-दूर तक हुआ विहार, किया सभी ने आत्मोद्धारा ।।
‘मन्दर’ आदि पचपन गणधर, अड़सठ सहस दिगम्बर मुनिवर ।।
उम्र रही जब तीस दिनों क, जा पहुँचे सम्मेद शिखर जी ।।
हुआ बाह्य वैभव परिहार, शेष कर्म बन्धन निरवार ।।
आवागमन का कर संहार, प्रभु ने पाया मोक्षागारा ।।
षष्ठी कृष्णा मास आसाढ़, देव करें जिनभवित प्रगाढ़ ।।
सुबीर कूट पूजें मन लाय, निर्वाणोत्सव को’ हर्षाय ।।
जो भवि विमलप्रभु को ध्यावें। वे सब मन वांछित फल पावें ।।
‘अरुणा’ करती विमल-स्तवन, ढीले हो जावें भव-बन्धन ।।