Advertisment

Maa Kalratri Chalisa: मां कालरात्रि के इस पाठ से भय मुक्त ही नहीं बलशाली भी हो जाता है व्यक्तित्व, इन गुप्त सिद्धियों की भी होती है प्राप्ति

जो भी व्यक्ति नवरात्रि के सांतवें दिन आधी रात यानी कि रात 12 बजे से माँ कालरात्रि की चालीसा का 11 बार पाठ करता है वह न सिर्फ निर्भीक और बलशाली बनता है बल्कि उसे गुप्त सिद्धियों की भी प्राप्ति होती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
मां कालरात्रि के इस पाठ से गुप्त सिद्धियों की होती है प्राप्ति

मां कालरात्रि के इस पाठ से गुप्त सिद्धियों की होती है प्राप्ति ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Maa Kalratri Chalisa: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ बस होने को ही है. आज हम आपको माता रानी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि के बारे में बताने जा रहे हैं. नवरात्रि का सातवां दिन मां काली को समर्पित है. मां कालरात्रि माता पार्वती का वो स्वरुप हैं जिनकी न सिर्फ सात्विक अपितु तामसिक पूजा भी की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, अगर इस दिन मां काली की पूजा अर्चना और आरती के साथ साथ उनकी चालीसा का पाठ भी जरूर करना चाहिए. माँ काली चालीसा का पाठ करने से मनुष्य के सभी भय दूर हो जाते हैं. जो भी व्यक्ति नवरात्रि के सांतवें दिन आधी रात यानी कि रात 12 बजे से माँ कालरात्रि की चालीसा का 11 बार पाठ करता है वह न सिर्फ निर्भीक और बलशाली बनता है बल्कि उसे गुप्त सिद्धियों की भी प्राप्ति होती है. 

यह भी पढ़ें: Maa Kalratri Puja Vidhi, Mantra, Katha: मां कालरात्रि के विकराल रूप को देख क्यों भक्त करते हैं नवरात्रि पर अपनी आंखें दान, जानें मां से जुड़ा ये गूढ़ रहस्य

॥॥दोहा ॥॥
जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार
महिष मर्दिनी कालिका, देहु अभय अपार ॥

अरि मद मान मिटावन हारी । मुण्डमाल गल सोहत प्यारी ॥
अष्टभुजी सुखदायक माता । दुष्टदलन जग में विख्याता ॥1॥

भाल विशाल मुकुट छवि छाजै । कर में शीश शत्रु का साजै ॥
दूजे हाथ लिए मधु प्याला । हाथ तीसरे सोहत भाला ॥2॥

चौथे खप्पर खड्ग कर पांचे । छठे त्रिशूल शत्रु बल जांचे ॥
सप्तम करदमकत असि प्यारी । शोभा अद्भुत मात तुम्हारी ॥3॥

अष्टम कर भक्तन वर दाता । जग मनहरण रूप ये माता ॥
भक्तन में अनुरक्त भवानी । निशदिन रटें ॠषी-मुनि ज्ञानी ॥4॥

महशक्ति अति प्रबल पुनीता । तू ही काली तू ही सीता ॥
पतित तारिणी हे जग पालक । कल्याणी पापी कुल घालक ॥5॥

शेष सुरेश न पावत पारा । गौरी रूप धर्यो इक बारा ॥
तुम समान दाता नहिं दूजा । विधिवत करें भक्तजन पूजा ॥6॥

रूप भयंकर जब तुम धारा । दुष्टदलन कीन्हेहु संहारा ॥
नाम अनेकन मात तुम्हारे । भक्तजनों के संकट टारे ॥7॥

कलि के कष्ट कलेशन हरनी । भव भय मोचन मंगल करनी ॥
महिमा अगम वेद यश गावैं । नारद शारद पार न पावैं ॥8॥

भू पर भार बढ्यौ जब भारी । तब तब तुम प्रकटीं महतारी ॥
आदि अनादि अभय वरदाता । विश्वविदित भव संकट त्राता ॥9॥

कुसमय नाम तुम्हारौ लीन्हा । उसको सदा अभय वर दीन्हा ॥
ध्यान धरें श्रुति शेष सुरेशा । काल रूप लखि तुमरो भेषा ॥10॥

कलुआ भैंरों संग तुम्हारे । अरि हित रूप भयानक धारे ॥
सेवक लांगुर रहत अगारी । चौसठ जोगन आज्ञाकारी ॥11॥

त्रेता में रघुवर हित आई । दशकंधर की सैन नसाई ॥
खेला रण का खेल निराला । भरा मांस-मज्जा से प्याला ॥12॥

रौद्र रूप लखि दानव भागे । कियौ गवन भवन निज त्यागे ॥
तब ऐसौ तामस चढ़ आयो । स्वजन विजन को भेद भुलायो ॥13॥

ये बालक लखि शंकर आए । राह रोक चरनन में धाए ॥
तब मुख जीभ निकर जो आई । यही रूप प्रचलित है माई ॥14।

बाढ्यो महिषासुर मद भारी । पीड़ित किए सकल नर-नारी ॥
करूण पुकार सुनी भक्तन की । पीर मिटावन हित जन-जन की ॥15॥

तब प्रगटी निज सैन समेता । नाम पड़ा मां महिष विजेता ॥
शुंभ निशुंभ हने छन माहीं । तुम सम जग दूसर कोउ नाहीं ॥16॥

मान मथनहारी खल दल के । सदा सहायक भक्त विकल के ॥
दीन विहीन करैं नित सेवा । पावैं मनवांछित फल मेवा ॥17॥

संकट में जो सुमिरन करहीं । उनके कष्ट मातु तुम हरहीं ॥
प्रेम सहित जो कीरति गावैं । भव बन्धन सों मुक्ती पावैं ॥18॥

काली चालीसा जो पढ़हीं । स्वर्गलोक बिनु बंधन चढ़हीं ॥
दया दृष्टि हेरौ जगदम्बा । केहि कारण मां कियौ विलम्बा ॥19॥

करहु मातु भक्तन रखवाली । जयति जयति काली कंकाली ॥
सेवक दीन अनाथ अनारी । भक्तिभाव युति शरण तुम्हारी ॥20॥

॥॥दोहा॥॥
प्रेम सहित जो करे, काली चालीसा पाठ ।
तिनकी पूरन कामना, होय सकल जग ठाठ ॥

kaali mata chalisa kaali mata chalisa benefits maa kaalratri chalisa significance of kaali mata chalisa chaitra navratri 2022 date Chaitra Navratri 2022 chaitra navratri 2022 shubh kaali mata chalisa path kaali chalisa gives siddhis kaali mata vrat niyam
Advertisment
Advertisment
Advertisment