Wednesday Puja: गणेश जी की पाना चाहते हैं कृपा, तो बुधवार को करें ये खास उपाय, करियर और नौकरी में मिलेगी सफलता

Wednesday Puja: शास्त्रों में कहा गया है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से करियर और व्यापार में अड़चनें दूर होती हैं. ऐसे में अगर आप आज यानी बुधवार के दिन गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं तो ये खास उपाय करें.

Wednesday Puja: शास्त्रों में कहा गया है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से करियर और व्यापार में अड़चनें दूर होती हैं. ऐसे में अगर आप आज यानी बुधवार के दिन गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं तो ये खास उपाय करें.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं और ग्रह को समर्पित होता है. बुधवार का दिन विशेष रूप से भगवान गणेश और बुध ग्रह का माना गया है. इस दिन गणेश जी की विधि-विधान  के साथ पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और जीवन के सभी संकट दूर होने लगते हैं. बुधवार का स्वामी बुध ग्रह है जिसे नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर हो तो उसे मानसिक तनाव, आर्थिक चुनौतियां और पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे  में बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से न केवल गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त होती है बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने लगते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से उपाय शुभ है. 

Advertisment

बुधवार के दिन करें ये खास उपाय 

गणेशजी को लगाएं गुड़ का भोग 

अगर आप गणेश जी की कृपा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाएं और गणेशजी को गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से भगवान गणेश के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है इससे घर में कभी भी धन और अन्न की कमी नहीं होती है. 

इन मंत्रों का करें जाप 

बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जप करना लाभकारी हो सकता है. इसके साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो सकती है. ऐसे में आप गणेश जी की कृपा पाने के लिए ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौ स: बुधाय  नम: का जाप करें. 

हरी मूंग दाल का दान करें 

हिंदू धर्म में दान करने पुण्य की प्राप्ति होती है. बुधवार के दिन हरी चीजों का दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. इसलिए बुधवार के दिन हरी मूंग दाल का दान करें. ऐसा करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है बौद्धिक व आर्थिक प्रगति के अवसर बढ़ते हैं. 

दूर्वा और शमी के पत्ते करें अर्पित 

इसके अलावा अगर करियर और व्यापार  में गति नहीं मिल रही है तो आप बुधवार के दिन गणेश जी के चरणों में दूर्वा और शमी के पत्ते अर्पित कर सकते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से गणेश जी अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. गणेश जी को मोदक अत्यंत प्रिय हैं इसलिए मोदक का भोग लगाने से कार्यों में सफलता और सौभाग्य प्राप्त होता है. 

यह भी पढ़ें: Kharmas 2025: खरमास में ये 2 बड़े ग्रह करने वाले हैं गोचर, इन राशियों को रहना होगा सतर्क

Budhwar Ke Upay wednesday puja tips budhwar ke upay in hindi wednesday puja Wednesday puja vidhi
Advertisment