/newsnation/media/media_files/2026/01/23/saraswati-puja-2026-2026-01-23-17-19-13.jpg)
Saraswati Puja 2026
Saraswati Puja 2026: 23 जनवरी 2026 को पूरे देश में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. खासतौर पर छात्रों, कलाकारों और छोटे बच्चों के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि इस दिन किए गए छोटे-छोटे प्रयास भी बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. अगर सरस्वती पूजा के मौके पर बच्चों को सही उपहार दिए जाएं, तो उनका मन पढ़ाई और अच्छे संस्कारों की ओर बढ़ता है.
बसंत पंचमी पर बच्चों को दे ये तोहफा
मां सरस्वती की तस्वीर या प्रतिमा
बच्चों को मां सरस्वती की छोटी तस्वीर या प्रतिमा देना एक अच्छा विकल्प है. इसे वे अपने स्टडी टेबल पर रख सकते हैं. माना जाता है कि इससे पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और सकारात्मक सोच विकसित होती है.
पीले रंग की वस्तुएं
बसंत पंचमी पर पीला रंग विशेष महत्व रखता है. आप बच्चों को पीले कपड़े, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स या पानी की बोतल भेंट कर सकते हैं. यह रंग ज्ञान और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.
पीले भोग और मिठाई
इस दिन बच्चों को पीले लड्डू, केले या हल्दी से बनी मिठाई देना शुभ माना जाता है. यह बच्चों के मन में खुशी लाता है और त्योहार की मिठास बढ़ाता है.
स्लेट, कॉपी और पेंसिल
पुरानी परंपरा के अनुसार सरस्वती पूजा पर लेखन से जुड़ी चीजें देना बहुत शुभ होता है. स्लेट, नोटबुक और पेंसिल बच्चों की सीखने की यात्रा को नई शुरुआत देने का प्रतीक मानी जाती हैं. कुल मिलाकर, बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं है. यह बच्चों के जीवन में अच्छे विचार और सही दिशा देने का अवसर है. सही उपहार देकर आप उनके भविष्य को और भी उज्ज्वल बना सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us