जेठ के तीसरे बड़े मंगलवार को करें ये उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि, प्रसन्न होंगे बालाजी

Bada Mangal 2025: बड़े मंगल हनुमान जी को अति प्रिय होते है. जेठ का हर मंगलवार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. वहीं इस बार जेठ का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बालाजी

बालाजी Photograph: (Freepik (AI))

Bada Mangal 2025: जेठ मतलब बड़ा होता है. वहीं जेठ मंगलवार बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है जेठ के बड़े मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते है. इस महीने आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जेठ के मंगलवार को ही भगवान राम से हनुमान जी की मुलाकात हुई थी. वहीं जेठ का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई यानी कल है. इस दिन आप कुछ उपाय करके आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisment

शुभ मुहूर्त

वहीं इस बार तीसरे बड़े मंगल पर कई प्रसंग एक साथ पड़ रहे है. दरअसल, इस दिन  ज्येष्ठ अमावस्या, भौमवती अमावस्या, शनि जयंती और तीसरा बड़ा मंगल पड़ रहा है. आइए आपको शुभ पूजा मुहूर्त बताते है. 

ब्रह्म मुहूर्त सुबह – 04:03 मिनट से 04:44 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त दोपहर – 02:36 मिनट से 03:31 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि मुहूर्त शाम – 07:11 मिनट से 07:31 मिनट तक रहेगा.

निशिता मुहूर्त रात – 11:58 मिनट से 12:39 मिनट तक रहेगा.

गुड़ का दान

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप गुड़ का दान करें. इस दिन आप किसी मंदिर में या फिर किसी गरीब व्यक्ति को गुड़ का दान जरूर करें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में मधुरता आती है. 

चोला अर्पित करें

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आप तीसरे बड़े मंगलवार को मंदिर में चोला का दान करना चाहिए. वहीं हनुमान जी को बेहद प्रिय है और इसे अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं. ऐसे में शुभ अवसर पर बजरंगबली को लाल रंग का चोल जरूर अर्पित करें. इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे.

गदा का दान

इसके अलावा आप हनुमान जी को गदा का दान भी कर सकते हैं. यह भी काफी शुभ माना जाता है. वहीं यह हनुमान जी का प्रमुख अस्त्र भी है. ऐसे में इसे अर्पित करने से सभी प्रकार के भयों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही व्यक्ति के अंदर साहस आता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

hanuman ji Budhwa Mangal 2025 Bada Mangal 2025 Bada Mangal Ke Upay Bada Mangal May Dates Bada Mangal bada mangal daan benefit bada mangal daan Bada Mangal Upay Religion Religion News Religion News in Hindi
      
Advertisment