बाबा वेंगा की आंखें कैसे खोईं और कैसे प्राप्त हुई उन्हें भविष्य देखने की दिव्य शक्ति? खुल गया ये राज

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता है. वह एक नेत्रहीन अंधी भविष्यवक्ता है. जो अपनी बेहद सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में चर्चित नाम है.

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता है. वह एक नेत्रहीन अंधी भविष्यवक्ता है. जो अपनी बेहद सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में चर्चित नाम है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Baba Vanga Predictions (1)

Baba Vanga Predictions

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक नेत्रहीन भविष्यवक्ता थी. जो अपन सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में मशहूर थी. उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. इन्होंने अपने जीवनकाल में 100 या 200 साल नहीं बल्कि 5000 हजार साल तक भविष्यवाणियां की थी. इनका जन्म साल 1911 में स्ट्रुमिका शहर में वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा के रूप में हुआ था. बाबा वेंगा को साल 2004 में इंडोनेशिया में आई सुनामी, सोवियत संघ का पतन, राजकुमारी डायना की मौत और 9/11 आतंकवादी हमलों की सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया जाता है. आइए आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते है. 

Advertisment

 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सटीक

माना जाता है कि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत सटीक होती है. उन्होंने अपनी मौत से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी. जिसमें दुनिया का अंत भी शामिल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा की मां की मौत कम उम्र में ही हो गई थी और उनके पिता पहले विश्व युद्ध में बल्गेरियाई सेना की तरफ से युद्ध में शामिल हुए थे. 12 साल की उम्र में एक बवंडर ने उनकी आंखों की रोशनी छीन ली. हालांकि दावा किया जाता है कि इसके बाद से ही उनके पास भविष्य देखने की शक्ति आ गई थी. 

लोगों की भलाई 

बाबा वेंगा को साल 1940 के दशक तक यह मालूम नहीं था कि उनके अंदर मानसिक क्षमताएं हैं. अपनी इस क्षमता का प्रयोग उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के अंत में खोए हुए सैनिकों को ढूंढने में लोगों की मदद करने के लिए किया था. युद्ध के बाद उनकी हर जगह चर्चा होने लगी.  बाबा वेंगा पर सालों तक अध्ययन करने वाली शिक्षाविद विक्टोरिया विटानोवा के मुताबिक लोग उनसे राय लेने के लिए देश और विदेश से आते थे. साल 1960 के दशक तक बाबा वेंगा के दरवाजे के सामने लंबी-लंबी कतारें दिखनी लगी थी. 

इस साल में हुई थी मृत्यु

बाबा वेंगा की मृत्यु साल 1996 में 84 वर्ष की उम्र में हो गई थी. अपनी भविष्यवाणियों में उन्होंने इंसानों और एलियंस के मिलन की बात कही थी. उनके बारे में लिखित दस्तावेजों की काफी कमी है. उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने साथ किसी भी तरह की डायरी या पैन नहीं रखती थी. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

baba vanga Bhavishyavani baba vanga ki bhavishyavani in hindi Prediction japan baba vanga predictions Baba Vanga Predictions 2025 Religion News Religion News in Hindi
Advertisment