Astro Tips: महिलाएं रात में सोने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकती है कोई अनहोनी

Astro Tips: शास्त्रों के अनुसार सुबह से रात तक पूरे दिन किए कार्यों का सीधा असर भाग्य पर पड़ता है. ज्योतिष में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जोकि खासकर महिलाओं को रात के समय नहीं करना चाहिए.

Astro Tips: शास्त्रों के अनुसार सुबह से रात तक पूरे दिन किए कार्यों का सीधा असर भाग्य पर पड़ता है. ज्योतिष में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जोकि खासकर महिलाओं को रात के समय नहीं करना चाहिए.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Astro Tips

Astro Tips

Astro Tips: शास्त्रों के अनुसार दिन और रात के कार्य अलग-अलग माने गए हैं. रात का समय विश्राम और शांति के लिए होता है. इसलिए इस दौरान कुछ काम करने से बचना चाहिए। ये नियम पुरुष और महिलाओं दोनों पर लागू होते हैं. लेकिन कुछ बातें विशेष रूप से महिलाओं के लिए कही गई हैं. मान्यता है कि यदि महिलाएं रात में सोने से पहले कुछ गलत आदतें अपनाती हैं, तो घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है. इससे मानसिक अशांति भी हो सकती है. इतना ही नहीं, मां लक्ष्मी की कृपा भी कम हो सकती है. आइए जानते हैं ऐसे कौन-से काम हैं, जिन्हें महिलाओं को रात में नहीं करना चाहिए.

Advertisment

महिलाएं सोने से पहले न करें ये काम

खुले बालों में न सोएं

शास्त्रों के अनुसार, महिलाओं को रात में बाल खोलकर सोने से बचना चाहिए. खासकर अगर आप अकेली सोती हैं, तो यह और भी जरूरी है. मान्यता है कि खुले बाल नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं.

रात में इत्र न लगाएं

सोने से पहले या रात में बाहर जाते समय इत्र लगाने से बचें. शास्त्रों में माना गया है कि तेज खुशबू नकारात्मक ऊर्जा को खींच सकती है. इसलिए रात में सादगी अपनाना बेहतर होता है.

सूर्यास्त के बाद बाल न संवारें

कई महिलाएं सोने से पहले कंघी करती हैं. लेकिन शास्त्र कहते हैं कि सूर्य ढलने के बाद बाल संवारना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से धन और सौभाग्य से जुड़ी देवी लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं.

रात में नाखून काटना है वर्जित 

मान्यता है की शाम के समय माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. गलती से भी रात के वक्त नाखूनों को नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में अलक्ष्मी आ सकती है जिसके चलते जातक दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही घर से जुड़ी समस्याएं भी परेशान करने लगती हैं. इसलिए गलती से भी सूर्यास्त के बाद नाखून नहीं काटना चाहिए. 

लड़ाई-झगड़े से दूरी रखें

रात के समय वाद-विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए. इसका असर नींद पर पड़ता है. साथ ही घर का माहौल भी बिगड़ सकता है. शांत मन से सोना मानसिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से लाभकारी होता है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से जीवन में शांति बनी रहती है. साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Christmas Exchange Gift Ideas: क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्तों और परिवारों को कम बजट में दे यूनिक रिटर्न गिफ्ट

astro tips laxmi puja night rules hindu astrology tips
Advertisment