/newsnation/media/media_files/2025/12/29/ananta-vasudeva-temple-2025-12-29-10-30-49.jpg)
Ananta Vasudeva Temple
Ananta Vasudeva Temple: भारत में भगवान विष्णु के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन ओडिशा का वासुदेव मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है. यह मंदिर भुवनेश्वर में बिंदु सरोवर झील के तट पर स्थित है. यहां दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है. यह मंदिर भगवान विष्णु, भगवान बलराम और देवी सुभद्रा को समर्पित है. इसी कारण इसे दूसरा जगन्नाथ मंदिर भी कहा जाता है. यहां पूजा और भोग की परंपरा सदियों से चली आ रही है. चलिए आपको इस मंदिर के पीछे के रहस्य के बारे में बताते हैं.
महाप्रसाद की अनोखी परंपरा
अनंत वासुदेव मंदिर अपनी प्राचीन परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां महाप्रसाद बनाने की विधि आज भी वही है, जो वर्षों पहले थी. पुजारी पहले भगवान को फल अर्पित करते हैं. इसके बाद 56 भोगों से विशेष महाप्रसाद तैयार किया जाता है. यह प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में उपलों की आंच पर पकाया जाता है.
यही कारण है कि इसे अत्यंत शुद्ध और पवित्र माना जाता है. मंदिर के महाप्रसाद में चावल, दालें, सब्जियां, नारियल और पारंपरिक मसालों का इस्तेमाल होता है. खास बात यह है कि इसमें प्याज, लहसुन और टमाटर का प्रयोग नहीं किया जाता. पहले यह प्रसाद भगवान को अर्पित किया जाता है. इसके बाद भक्तों में बांटा जाता है.
भगवान विष्णु का विशेष स्वरूप
इस मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा अन्य मंदिरों से अलग है. प्रतिमा के दाएं हाथ में सुदर्शन चक्र दिखाई देता है. मान्यता है कि महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र धारण किया था. यह स्वरूप शक्ति और करुणा दोनों का प्रतीक माना जाता है.
कई देवी-देवताओं की है मूर्तियां
अनंत वासुदेव मंदिर की वास्तुकला प्राचीन ओडिशा शैली को दर्शाती है. मंदिर का गोपुरम बहुत भव्य है. इस पर कई देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनाई गई हैं. शिखर की कलाकृतियां भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव कराती हैं. यहां भगवान विष्णु के साथ बलराम और सुभद्रा की भी पूजा होती है. जगन्नाथ पुरी की तरह यहां भी महाप्रसाद की परंपरा जीवित है. इसी कारण श्रद्धालु इस मंदिर को दूसरा जगन्नाथ धाम कहते हैं.
यह भी पढ़ें: Somwar Ke Upay: भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को राशि अनुसार करें ये खास उपाय, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us