/newsnation/media/media_files/2025/09/20/baba-venga-prediction-2025-09-20-13-26-21.jpg)
Baba Venga Prediction: साल 2026 अभी दूर है, लेकिन बाबा वेंगा की इस साल को लेकर की गई भविष्यवाणियां पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी हैं. उनके अनुयायियों का दावा है कि आने वाला वर्ष और भी ज्यादा डराने वाला हो सकता है. खास तौर पर मानवता के लिए साल 2026 काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इसमें न सिर्फ आपसी युद्ध बढ़ेंगे बल्कि तकनीक और प्रकृति तौर पर भी बड़ी आपदा आ सकती हैं.
मंडरा रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा?
बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणी है कि 2026 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले साल में थर्ड वर्ल्ड वार हो सकती है. बाबा वेंगा ने संकेत दिया था कि यह युद्ध पूरब से शुरू होकर पश्चिम तक फैलेगा, जिसमें रूस का दबदबा बढ़ेगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'Lord of the World' के रूप में देखा जाएगा. कुछ विश्लेषक इसे रूस-यूक्रेन संकट, अमेरिका-चीन टेंशन और ताइवान विवाद से जोड़कर देख रहे हैं.
क्या 2026 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि नवंबर 2026 में एक विशाल अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर उतरेगा, जो एलियन सभ्यता से पहला संपर्क हो सकता है. भले ही यह सुनने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लगे, लेकिन उनके अनुयायी इसे गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने 2025 को लेकर भी एलियन संपर्क की संभावना जताई थी.
AI का बढ़ता प्रभुत्व – क्या इंसान बन जाएगा गुलाम?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेजी से हो रही प्रगति को लेकर बाबा वेंगा की चेतावनी काफी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा था कि 2026 तक AI इतना शक्तिशाली हो जाएगा कि वह इंसानों के निजी और पेशेवर जीवन को नियंत्रित करने लगेगा. नौकरी, रिश्ते और निर्णय लेने की क्षमता तक में AI का प्रभाव बढ़ेगा.
धरती पर प्राकृतिक कहर
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में प्राकृतिक आपदाओं का भी जिक्र है. उन्होंने चेताया था कि 2026 में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और जलवायु असंतुलन से धरती का 7 से 8 प्रतिशत भाग प्रभावित हो सकता है. यह चेतावनी बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक असंतुलन को देखते हुए और भी गंभीर लगती है.
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा, जिनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ था. 12 साल की उम्र में दृष्टिहीन होने के बाद उन्हें कथित रूप से भविष्यदृष्टि की शक्ति मिली. उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने कई ऐतिहासिक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की है. 1996 में उनका निधन हुआ, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां अब भी लोगों को हैरान कर रही हैं.
(Disclaimer: बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं. ये मान्यताएं उनके अनुयायियों की आस्थाओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.)