Hanuman Ji Ki Aarti: मंगलवार को करें हनुमान जी की ये आरती, मन की सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

आज मंगलवार का दिन हनुमान जी (lord hanuman) को समर्पित होता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार व्रत और पूजा की जाती है. लेकिन, आरती के बिना पूजा अधूरी होती है. तो, आइए जानते हैं कि आज हनुमान जी की कौन-सी आरती (Hanuman Ji Ki Aarti) करनी है.

आज मंगलवार का दिन हनुमान जी (lord hanuman) को समर्पित होता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार व्रत और पूजा की जाती है. लेकिन, आरती के बिना पूजा अधूरी होती है. तो, आइए जानते हैं कि आज हनुमान जी की कौन-सी आरती (Hanuman Ji Ki Aarti) करनी है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
hanumanji ki aarti

hanumanji ki aarti ( Photo Credit : social media)

आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार व्रत और पूजा की जाती है. मंगलवार व्रत कथा का पाठ भी किया जाता है. हालांकि जो लोग व्रत नहीं रखते हैं, वे हनुमान चालीसा (Hanuman aarti 2022) का पाठ करते हैं और हनुमान जी की आरती करते हैं. हनुमान जी की आरती के समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. आरती करने से पूजा पूर्ण होती है. आइए जानते हैं कि हनुमान जी की कौन-सी आरती (Hanuman Ji Ki Aarti) करनी है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : अत्यधिक चमत्कारिक है हनुमान जी का ये पाठ, दरिद्रता और विवाह की अड़चनों को कर देता है साफ

हनुमान जी की आरती (shri hanuman aarti)

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई॥
लंका जारि असुर संहारे। सियारामजी के काज सवारे॥ 

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि संजीवन प्राण उबारे॥
पैठि पाताल तोरि जम-कारे। अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे॥
सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई॥
जो हनुमानजी की आरती गावे। बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

lord hanuman hanuman Hanuman ji Ki Aarti hanuman aarti Blessings हनुमान आरती fulfill wishes aarti hanuman lala ki hanuman aarti hindi shri hanuman aarti श्री हनुमान आरती aarti keeje hanuman lala ki tuesday special aarti bajranbali
      
Advertisment