logo-image

Maa Mahagauri Ki Aarti: महाअष्टमी के दिन जरूर करें मां महागौरी की आरती, भक्तों की मुराद पूरी करेंगी मां अंबे

Maa Mahagauri Ki Aarti: आज नवरात्रि का आंठवां दिन है और नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद उनकी आरती जरूर पढ़नी चाहिए. आइए जानते हैं मां महागौरी की आरती के बारे में.

Updated on: 22 Oct 2023, 11:25 AM

नई दिल्ली:

Maa Mahagauri Ki Aarti: आज नवरात्रि का आंठवां दिन है और नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा का आठवां स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के इस स्वरूप को आठवीं शक्ति कहा जाता है. मां महागौरी की पूजा करने से भक्तों के सभी पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं.  साथ ही मानसिक शांति भी रहती है. इसके साथ ही मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद उनकी आरती जरूर पढ़नी चाहिए. मान्यता है कि नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की आरती पढ़ना अत्यंत जरूरी है. आइए जानते हैं मां महागौरी की आरती के बारे में.

मां महागौरी की आरती

जय महागौरी जगत की माया ।
जया उमा भवानी जय महामाया ।।
 
हरिद्वार कनखल के पासा ।
महागौरी तेरा वहां निवासा ।।
 
चंद्रकली ओर ममता अंबे ।
जय शक्ति जय जय मां जगदंबे ।।
 
भीमा देवी विमला माता ।
कौशिकी देवी जग विख्याता ।।
 
हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा ।
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ।।
 
सती सत हवन कुंड में था जलाया ।
उसी धुएं ने रूप काली बनाया ।।
 
बना धर्म सिंह जो सवारी में आया ।
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ।।
 
तभी मां ने महागौरी नाम पाया ।
शरण आनेवाले का संकट मिटाया ।।
 
शनिवार को तेरी पूजा जो करता ।
मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ।।

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो ।
महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

ये भी पढ़ें - 

Shardiya Navratri 2023: इस बार शारदीय नवरात्रि पर जरूर घर लाएं ये शुभ चीजें, माता रानी होंगी बेहद प्रसन्न

Maa Pitambara Devi Temple: इस मंदिर में जाने से हर मनोकामना पूरी करती हैं मां, नवरात्रि पर जरूर करें यहां दर्शन

Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि अपनी राशि अनुसार करें ये महाउपाय, मां अंबे होंगी बेहद खुश