Advertisment

Chaitra Navratri 2022 Day 9, Maa Siddhidatri Aarti: नवरात्रि पर मां सिद्धिदात्री की इस आरती से मिलता है शत्रु विनाशक सिद्धि का वरदान, घुटनों पर आ जाता है हर दुश्मन

मां सिद्धिदात्री की आरती के प्रभाव से व्यक्ति के दिमाग का गुप्त स्थान प्रकट हो जाता है और उसे कई तरह की दैविक शक्तियों की प्राप्ति होती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
मां सिद्धिदात्री की इस आरती से मिलता है शत्रु विनाशक सिद्धि का वरदान

मां सिद्धिदात्री की इस आरती से मिलता है शत्रु विनाशक सिद्धि का वरदान( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Chaitra Navratri 2022 Day 9, Maa Siddhidatri Aarti: आज चैत्र मास की नवमी तिथि है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान है. मां सिद्धिदात्री माता पार्वती का वो स्वरूप हैं जिनकी पूजा करने से रोग, भय और शोक से छुटकारा मिलता है. मां के इस रूप की पूजा से आंठों सिद्धियों की प्राप्ति होती है. इसके अतिरिक्त, माता के बीज मंत्र के निरंतर जाप से तामसिक एवं सात्विक दिव्य विद्याओं का शरीर में संचार होता है. दूसरी ओर, मां की आरती भी अत्यंत प्रभावी है. मां सिद्धिदात्री की आरती के प्रभाव से व्यक्ति के दिमाग का गुप्त स्थान प्रकट हो जाता है और उसे कई तरह की दैविक शक्तियों की प्राप्ति होती है. 

यह भी पढ़ें: Chaitra Navami Hawan Disha: आज नवमी के दिन गलत दिशा में किया गया हवन दे सकता है भयंकर परिणाम, जानें हवन की सही दिशा

जय सिद्धिदात्री मां, तू भक्तों की दाता।
तू भक्तों की रक्षक, तू दासों की माता।
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि।
कठिन काम सिद्ध करती हो तुम।

जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम।
तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है।
तू जगदम्बे दाती तू सर्व सिद्धि है।
रविवार को तेरा सुमिरन करे जो।

तू सब काज उसके करती है पूरे।
कभी काम उसके रहे ना अधूरे।
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया।
रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया।

सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली।
जो हैं तेरे दर का ही अंबे सवाली।
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा।
महा नंदा मंदिर में है वास तेरा।

मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता।
भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता।

Source : News Nation Bureau

maa Siddhidatri vrat maa siddhidatri katha maa siddhidatri aarti lyrics Chaitra Navratri 2022 Maa Siddhidatri mantra Maa Siddhidatri puja vidhi chaitra navratri 2022 day 9 maa siddhidatri Maa Siddhidatri ram navami 2022 ram navam maa siddhidatri priy bhog
Advertisment
Advertisment
Advertisment