Chaitra Navratri 2022 Day 7, Maa Kalratri Aarti: नवरात्रि पर मां कालरात्रि की इस आरती से हर प्रकार का तामसिक प्रभाव हो जाता है नष्ट, निर्भीक व्यक्तित्व का मिलता है स्वामित्व
मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. वहीं अगर पूजा के साथ माँ की इस आरती को भी निरंतर गाया जाए तो व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ऊपरी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.
घोर तामसिक प्रभाव और ऊपरी बाधाओं की विनाशक है मां कालरात्रि की ये आरती( Photo Credit : News Nation)
Chaitra Navratri 2022 Day 7, Maa Kalratri Aarti: नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की स्वरूप की विधि-विधान से पूजा की जाती हैं. मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार मां कालरात्रि की पूजा अर्चना सभी प्रकार के दुख विघ्नों को दूर करती है. वहीं अगर पूजा के साथ माँ की इस आरती को भी निरंतर गाया जाए तो व्यक्ति और उसके परिवार के सभी सदस्यों को ऊपरी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. इसके अतिरिक्त उस व्यक्ति या उसके परिवार पर कभी भी किसी के भी द्वारा किया गया तामसिक प्रयोग सफल नहीं होता. व्यक्ति हमेशा भय मुक्त रहता है.