/newsnation/media/media_files/2026/01/03/aaj-ka-panchang-03-january-2026-2026-01-03-10-13-16.jpg)
Aaj Ka Panchang 03 January 2026
Aaj Ka Panchang 03 January 2026: पंचांग के अनुसार आज यानी 3 जनवरी 2026 को साल की पहली पौष पूर्णिमा मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ और स्नान-दान करने से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. वहीं इस पावन तिथि पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज के पंचांग के बारे में.
आज की तिथि, नक्षत्र और योग
तारीख- 03 जनवरी 2026
वार– शनिवार
तिथि – पौष शुक्ल पूर्णिमा और प्रतिपदा होगी.
नक्षत्र- आद्रा और पुनर्वसु
योग– ब्रह्म योग, इंद्र योग और वैधृति योग
करण– बव, बालव और कौलव
दिशा शूल– पूर्व दिशा
दिशा शूल उपाय- घर से तिल या चना खाकर निकलें
चंद्र गोचर
चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में रहेगा.
विक्रम संवत- 2082, कालयुक्त
शक संवत- 1947, विश्वावसु
चंद्रमास
सूर्योदय- आज सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर हुआ है.
सूर्यास्त- आज शाम 05 बजकर 33 मिनट पर होगा.
चंद्रोदय- शाम 5 बजकर 49 मिनट पर होगा.
चंद्र अस्त- 4 जनवरी को सुबह 08 बजे पर होगा.
आज का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05.36 मिनट से 06.24 मिनट तक.
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.10 मिनट से 12.52 मिनट तक.
अमृत काल- सुबह 08.32 से 09.57 तक रहेगा.
आज का अशुभ समय
राहुकाल का समय सुबह 09 बजे से शुरु होगा और 10.30 मिनट तक रहेगा. यम गण्ड दोपहर 01 बजकर 50 मिनट से दोपहर 03 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 07 बजकर 12 मिनट से सुबह 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. आज दुर्मुहूर्त सुबह 8 बजकर 37 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
पौष शुक्ल पू्र्णिमा का स्नान-दान
आज के पंचांग के अनुसार, आज पौष शुक्ल पू्र्णिमा का स्नान-दान किया जाएगा. आप किसी गंगा-यमुना या पवित्र कुंड-सरोवर में स्नान कर श्रीलक्ष्मीनारायण का पूजन करें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें.
यह भी पढ़ें: Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम तट पर आज से शुरू हो रहा माघ मेला, जानें स्नान की तिथियां, शुभ मुहूर्त और महत्व
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us