दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना लक्ष्य : सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना लक्ष्य : सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना लक्ष्य : सीएम रेखा गुप्ता

author-image
IANS
New Update
Rekha Gupta

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसएसबी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली के सभी सरकारी हॉस्पिटलों को पीपीपी मॉडल पर लाया जा रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा, आपके रक्त की एक बूंद से आपका पूरा डीएनए पता चल सकता है। जब हम रक्तदान करते हैं, तो वह किसी की जान बचाने के लिए किया जाता है। यदि गलत खून चढ़ जाए, तो वह दूसरे व्यक्ति के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दिल्ली सरकार ने हॉस्पिटलों के लिए ऐसी मशीनें खरीदी हैं, जिनसे ब्लड की टेस्टिंग होकर 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। केवल शुद्ध और सुरक्षित खून ही किसी को डोनेट किया जाएगा।

उन्होंने कहा, हम दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो जरूरी मशीनरी है, उसे अब पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) पर ले रहे हैं। हमारे जितने भी 24 अस्पताल अधूरे पड़े थे, जो पिछली सरकारों द्वारा आधे-अधूरे काम करके छोड़ दिए गए थे, उन्हें हम अब पीपीपी मॉडल के तहत पूरा कर रहे हैं। दिल्ली में कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल खोले जाएंगे। हमारा सपना है कि प्रति 1,000 व्यक्तियों पर कम से कम 5 बेड उपलब्ध हों, और साथ ही ट्रॉमा सेंटर भी दिल्ली के निवासियों के लिए उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों के लिए सस्ती दवाइयां, सस्ता इलाज और बेहतर गुणवत्ता उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। एसएसबी हॉस्पिटल ने इस दिशा में जो योगदान दिया है, वह भी बहुत महत्वपूर्ण है। 50 बेड ही सही, लेकिन ये 50 बेड रोजाना सैकड़ों लोगों की जान बचाएंगे। इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।

दिल्ली सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज कैलाश कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एसएसबी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण कर उसे दिल्लीवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज एवं विधायक शिखा राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment