री-एजेंट घोटाले में ईडी की कार्रवाई, दो लग्जरी वाहनों के साथ 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

री-एजेंट घोटाले में ईडी की कार्रवाई, दो लग्जरी वाहनों के साथ 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

री-एजेंट घोटाले में ईडी की कार्रवाई, दो लग्जरी वाहनों के साथ 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

author-image
IANS
New Update
Illegal online betting:  ED freezes Rs 5.87 cr

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायपुर, 6 सितंबर (आईएएनएस)। री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो लग्जरी गाड़ियों समेत 40 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली।

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल ऑफिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत शशांक चोपड़ा और अन्य से जुड़े री-एजेंट प्रोक्योरमेंट घोटाले में तलाशी अभियान चलाया।

सर्च अभियान के दौरान पीएमएलए 2002 की धारा 17(1) के तहत दो लग्जरी वाहन (एक पोर्श केयेन कूप और एक मर्सिडीज-बेंज) जब्त किए गए, जो मोक्षित कॉर्पोरेशन के हैं। यह फर्म शशांक चोपड़ा और उनके पिता शांतिलाल चोपड़ा के नाम पर पंजीकृत है।

रायपुर की एसीबी और ईओडब्ल्यू ने मोक्षित कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) तथा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीएचएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के लिए एफआईआर दर्ज की थी। इसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। एफआईआर में एसीबी और ईओडब्ल्यू द्वारा एक आरोप पत्र भी दायर किया गया है।

एफआईआर और चार्जशीट के अनुसार, शशांक चोपड़ा, डीएचएस और सीजीएसएमसीएल के अधिकारियों और अन्य ने कथित तौर पर निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेर करने, मनगढ़ंत मांग करने और सीजीएमएससीएल को बढ़ी हुई कीमतों पर चिकित्सा उपकरण और री-एजेंट की आपूर्ति करने के लिए एक आपराधिक साजिश रची, जिससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और खुद को भी लाभ हुआ।

विभाग द्वारा 30 जुलाई को आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती कार्रवाई की गई। लग्जरी गाड़ियों के साथ 40 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां जब्त की गईं। इस मामले में ईडी की आगे की जांच जारी है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment