आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

आरसीबी ने एलएसजी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 27 मई (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल के 70वें मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस मैच में आरसीबी की कप्तानी संभल रहे जितेश शर्मा ने टॉस जीत कर कहा कि रजत पाटीदार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। आज नुवान तुषारा और लियाम लिविंगस्टोन खेलेंगे।

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि पिच अच्छी है तो हमें पहले बैटिंग या बोलिंग करने में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कि आज उनकी टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं।

टीमें :

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत(विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदौनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओरूर्के

इम्पेक्ट सब - आकाश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग XI): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा(विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा

इम्पेक्ट सब: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भांडगे, टिम सीफर्ट , स्वप्निल सिंह

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment