रसोइयों का मानदेय बढ़ाना सिर्फ चुनावी घोषणा : मृत्युंजय तिवारी

रसोइयों का मानदेय बढ़ाना सिर्फ चुनावी घोषणा : मृत्युंजय तिवारी

रसोइयों का मानदेय बढ़ाना सिर्फ चुनावी घोषणा : मृत्युंजय तिवारी

author-image
IANS
New Update
Mrityunjay Tiwari

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि के ऐलान को चुनावी घोषणा करार दिया है।

Advertisment

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि जब तेजस्वी यादव 17 महीने सरकार में थे, तो इसका पूरा खाका पहले ही तैयार कर लिया गया था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसी स्थिति में यह ऐलान कर रहे हैं, जब कुछ माह बाद ही प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है। इन लोगों ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया। अब जब चुनाव नजदीक आ रहा है, तो ये लोग इस तरह के ऐलान कर रहे हैं, ताकि जनता को अपने पक्ष में किया जा सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ के बयान का समर्थन करने पर एक बात कही जा रही है कि राहुल के इस बयान से अब उनके सहयोगी दल नाराज हो रहे हैं। इस सवाल के जवाब में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोई भी सहयोगी दल नाराज नहीं हो रहा है। यह सबकुछ एक सोची समझी साजिश के तहत, एक प्रोपेगेंडा के तहत किया जा रहा है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। राहुल गांधी देश के करोड़ों लोगों की आवाज बन रहे हैं। वो लोगों के मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे हैं।

इसके अलावा, मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह न्यायालय का फैसला है। साथ ही, हमें एक बात की विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आतंकवादियों और अपराधियों को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। आतंकवादी, सिर्फ आतंकवादी होता है। अब इस ब्लास्ट मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे थे, उन्हें न्यायालय ने बरी कर दिया। अब ऐसी स्थिति में कोर्ट के फैसले पर क्या ही प्रतिक्रिया दी जाए।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment