खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया

खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया

खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया

author-image
IANS
New Update
राष्ट्रपति मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर खड़गे के बयान पर भाजपा के आरोप को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटिया मानसिकता बताया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने खड़गे के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसे दलित और आदिवासी समुदाय का अपमान बताया है। भाजपा नेताओं की ओर से माफी मांगने की मांग तेज हो गई है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की घटिया मानसिकता करार दिया है।

मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र है। वे आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक प्रतीक के रूप में पेश करते हैं, जबकि जमीन पर वे आदिवासी समुदायों का शोषण करते हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है उनकी जमीन, जंगल और पानी छीना जा रहा है। यह लगातार अल्पसंख्यक, दलित और कमजोर वर्गों को परेशान कर रहे हैं। यह भाजपा की मानसिकता है।

बिहार में मतदाता सत्यापन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हम इस बात को बार-बार दोहराते रहे हैं और हमें बेहद खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई स्वीकार कर ली। हमें उम्मीद है कि उन करोड़ों लोगों को न्याय मिलेगा, जिनके वोटों को चुनावी चोरी की इस साजिश का निशाना बनाया जा रहा है।

बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। इसके पीछे भाजपा का हाथ है। सरकार की कमान भाजपा के पास है।

मणिपुर संकट सुलझाने में संघ की भूमिका पर कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि संघ अगर आदिवासी इलाकों से दूर हो जाए तो इनकी आधी से ज्यादा समस्या खत्म हो जाएगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के प्रचार प्रभारी सुनील आंबेकर ने बताया कि संघ ने कुकी और मैतेई दोनों समुदायों के साथ संवाद स्थापित किया है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment