रांची में महिला की हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

रांची में महिला की हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

रांची में महिला की हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
रांची में महिला की हत्या कर शव पर चढ़ाई गाड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 28 अगस्त (आईएएनएस)। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Advertisment

तमाड़ निवासी करीना देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां प्रमिला देवी 24 अगस्त को रांची के कांटाटोली निवासी नसीम कुरैशी के घर गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। उनका मोबाइल भी लगातार बंद मिला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी ने बुंडू के एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने तकनीकी सहयोग से बुंडू एदलहातु से नसीम कुरैशी के बेटे दानिश कुरैशी और चालक मो. साउद काजी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दानिश ने बताया कि उसके पिता और प्रमिला देवी के बीच लंबे समय से नाजायज संबंध थे। इसे लेकर घर में विवाद होता था। ऐसे में उसने अपने पिता की जिंदगी से प्रमिला देवी को हमेशा के लिए निकालने की योजना बनाई।

24 अगस्त को उसने झांसा देकर प्रमिला देवी को अपनी गाड़ी में बिठाया, फिर उन्हें शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत्त हो गईं तो सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को टाटा-रांची मुख्य सड़क पर उलीडीह के पास फेंक दिया गया और गाड़ी चढ़ाकर इसे सड़क दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। वारदात में उसके चालक साउद काजी ने मदद की।

पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार, दानिश कुरैशी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ अड़की और लोअरबाजार थाने में पहले से मामले दर्ज रहे हैं।

पुलिस की जांच और छापामारी दल में तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी, पुलिस अवर निरीक्षक शंभू पंडित, सहायक अवर निरीक्षक अजय प्रताप और तमाड़ थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment