रामनगर : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन

रामनगर : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन

रामनगर : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन

author-image
IANS
New Update
रामनगर : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रामनगर, 5 सितंबर (आईएएनएस)। युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से बचाने और उन्हें प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए नैनीताल जिले में स्थित रामनगर के लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन में हर उम्र वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए समाज को एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ने का संदेश दिया।

Advertisment

रामनगर लखनपुर में शुक्रवार को खेल और सामाजिक संदेश का अनूठा संगम देखने को मिला। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब की पहल पर आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों, बच्चों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन जागरूकता फैलाना था।

इस मैराथन को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने 10 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाई। जूनियर वर्ग में 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। वहीं, बच्चों के उत्साह को देखते हुए उनके लिए भी 2 किलोमीटर की दौड़ रखी गई, जिसमें नन्हे कदमों ने भी पूरे जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।

मैराथन के शुभारंभ पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह नशे की लत से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं और खेलों के साथ-साथ प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान दें।

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। यह शपथ केवल शब्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि मैराथन में शामिल हर कदम ने इस संदेश को समाज तक पहुंचाने का काम किया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और उन्हें खेलों व प्रकृति से जोड़ना है। इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और युवा नई दिशा की ओर बढ़ेंगे।

--आईएएनएस

आरएसजी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment