रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : बिप्लब कुमार देब

रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : बिप्लब कुमार देब

रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर एकजुटता जरूरी : बिप्लब कुमार देब

author-image
IANS
New Update
रक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक साख, राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों एकजुटता जरूरी: बिप्लब कुमार देब

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है। विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। वहीं, भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर को देश के सैनिकों का गौरव बताया है।

Advertisment

भाजपा सांसद बिप्लब कुमार देब ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें अपनी सेना की ताकत पर गर्व है। हमने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब दिया और हमारी सेना किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं का जवाब देने में सक्षम है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि रक्षा के क्षेत्र में दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई हमारे लोगों पर हमला करता है, तो हम चुप नहीं रहेंगे। हमने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान नहीं किया। पाकिस्तान ने जो पहलगाम में किया, उसका जवाब हमारी सेना ने दिया। मेरा मानना है कि राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है। हमारी सेना ने जो कदम उठाया, वो वाकई सराहनीय है। जो कुछ भी हुआ, वह बहुत सकारात्मक कदम था। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है।

अरुण गोविल ने सीएम योगी के कांवड़ वाले बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी कांवड़ को लेकर जो कह रहे है, वो बिल्कुल सही कह रहे हैं। इस विषय पर सवाल उठाने की कोई जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि पूरी कांवड़ यात्रा बहुत अच्छे से चल रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतरीन है और सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। हमें उम्मीद है कि ये यात्रा बहुत सुचारू रूप से पूरी होगी।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment