/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508263492123-202676.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
राजौरी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रिश्वतखोरी के एक मामले में कार्रवाई की है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
सीबीआई के मुताबिक, एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के राजौरी जिले में तैनात सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा) को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत उन्होंने शिकायतकर्ता से मांगी थी।
सीबीआई ने 25 अगस्त को शिकायतकर्ता की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया था। आरोप था कि सहायक आयुक्त ने शिकायतकर्ता से उसकी दुकान से नमूने न लेने और एक साल तक निरीक्षण से छूट देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, ताकि शिकायतकर्ता बिना किसी परेशानी के अपना व्यवसाय चला सके।
सीबीआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 10 रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने आरोपी के आवासीय परिसर में तलाशी ली, जिसमें 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बता दें कि सीबीआई देशभर में लगातार रिश्वतखोरी को लेकर कार्रवाई कर रही है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई को हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। इसी क्रम में सीबीआई ने आरोपी पुलिसकर्मी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
सीबीआई ने 25 अगस्त को थाना अशोक विहार में तैनात दिल्ली पुलिस के आरोपी हेड कांस्टेबल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और आरोपी हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की थी।
--आईएएनएस
एफएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.